TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG 1st Test: कौनसी टीम जीतेगी पहला टेस्ट मैच? इंग्लैंड और भारत में किसका पलड़ा ज्यादा भारी!

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट टीमों के बीच कल यानी 25 जनवरी 2024 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हैदराबाद के मैदान से होने वाली है

Sachin Hari Legha
Published on: 24 Jan 2024 4:17 PM IST
IND vs ENG 1st Test
X

IND vs ENG 1st Test (photo. Social Media)

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के क्रिकेट टीमों के बीच कल यानी 25 जनवरी 2024 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हैदराबाद के मैदान से होने वाली है। पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच शहर के सबसे बड़े स्टेडियम यानी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। मैच कल सुबह 9:30 बजे से शुरू होने होगा, जो की 29 जनवरी 2024 तक चलने वाला है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि है मैच कौन सी टीम जीत सकती है?

कौन सी टीम जीतेगी पहला मैच?

आपको बताते चलें कि पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम बहुत स्ट्रॉन्ग बताई जाती है। जबकि इंग्लैंड के स्क्वाड में ऐसा कोई खतरनाक खिलाड़ी नहीं है, जो भारतीय पिचों पर किसी भी प्रकार से भारत के गेंदबाजों पर हावी हो सके या फिर कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं है जो भारतीय बल्लेबाजों को टैकल कर सके।

ऐसे में अधिक संभावना तो यही है कि भारतीय टीम इस मैच को बड़ी आसानी से तीन या चार दिनों के भीतर ही अपने नाम कर लेगी। लेकिन यहां भी ट्वीट यह है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फॉर्म में रहना जरूरी है। मैच के शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम विडरो करके टीम को बड़ा झटका दिया है। इसका असर टीम की प्लानिंग और मानसिकता पर कितना पड़ेगा, यह तो मैच में ही देखने को मिलेगा।

गौरतलब है कि विराट कोहली के स्थान पर रजत पाटीदार को टीम में तो ले लिया गया है, लेकिन अभी भी टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन का कोई खास ऐलान नहीं किया गया है। हो सकता है रजत पाटीदार को ही टीम में शामिल कर लिया जाए, मगर सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल में से कौन सा खिलाड़ी उतरेगा? यह भी अभी तक सस्पेंस है, मगर दोनों टीमों के सक्वाड की बात करें तो वह बेहतरीन है।

इंग्लैंड का टीम सक्वाड:- ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन, टॉम हार्टले और रेहान अहमद।

भारत का टीम सक्वाड:- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, श्रीकर भरत, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story