×

Ind vs Eng 2nd ODI: कैसा रहा है Cuttack पिच पर भारत का रिकॉर्ड, जानें पिच रिपोर्ट

Ind vs Eng 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों ODI Series खेला जा रहा है। जिसका दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को उड़ीसा के कटक में खेला जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 7 Feb 2025 4:53 PM IST
Ind vs Eng 2nd ODI: कैसा रहा है Cuttack पिच पर भारत का रिकॉर्ड, जानें पिच रिपोर्ट
X
Ind vs Eng (Credit: Social Media)

Ind vs Eng 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों ODI Series खेला जा रहा है। जिसका दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को उड़ीसा के कटक में खेला जा रहा है। इन दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था। नागपुर एकदिवसीय मुकाबले में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है। अब इंग्लैंड हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतना चाहेगा। भारतीय टीम ने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में आइए जानते हैं कटक में होने वाले दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट:

कैसा है कटक पिच रिपोर्ट (Ind Vs Eng Cuttack Pitch Report):

भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में पहले भी मुकाबले खेले गए हैं। इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबला खेला गया है। इंग्लिश टीम को पाँचों ही मैचों में भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा है। कटक के बाराबती स्टेडियम में अब तक 21 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 मुकाबले भारतीय टीम खेले हैं। यहां 21 वनडे मैचों में से 2 मुकाबले रद्द हुए हैं। वहीं 12 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की हैं। सिर्फ 7 मुकाबले ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।


टीम इंडिया को इस मैदान पर खेले गए 19 मुकाबलों में से 13 में जीत हासिल हुई है। चार मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मुकाबले रद्द भी रहे हैं। कटक की इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 225 से 230 रनों के बीच रहा है। ऐसे में कह सकते हैं कि बल्लेबाजों को काफी फायदा होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत ये रिकॉर्ड आगे भी बरकरार रखता है या नहीं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story