×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे के दौरान बने कई चाहे-अनचाहे रिकार्ड्स, जाने यहाँ

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान कई चाहे-अनचाहे रिकार्ड्स बने।

Aakash Mishra
Published on: 15 July 2022 11:49 AM IST
IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे के दौरान बने कई चाहे-अनचाहे रिकार्ड्स, जाने यहाँ
X

IND vs ENG 2nd ODI (Image credit: Social media)

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। भारत को इस मैच में 100 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो कि भारत के लिए चेज करना बहुत मुश्किल नहीं लग रहा था।

247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 38.8 ओवर में 146 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं विराट कोहली का ख़राब फॉर्म यहां भी जारी रहा, उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 16 के स्कोर पर डेविड विली के गेंद पर आउट हो गए। भारत की टीम ने 6 रनों के अंदर अपने आखिरी चार विकेट गंवाए।

लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया। खासकर चहल की बात की जाए तो चहल ने मैच में 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। यह किसी भारतीय स्पिनर द्वारा लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम था। मोहिंदर अमरनाथ ने इसी मैदान पर 1983 विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 ओवर में महज 12 रन देकर 3 बल्लेबाजो को पवेलियन भेजा था।

2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा डक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे वनडे में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यह इस साल पंत की तीसरी डक हैं। इससे पहले पंत साउथ अफ्रीका दौरे पर दो बार डक पर आउट हुए थे। पंत के अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और गेंदबाज शमी ने इस साल दो डक बनाए हैं।

रोहित के कप्तानी में भारत तीसरी बार 150 के अंदर ऑल आउट

रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम तीसरी बार 150 रनों के अंदर ही ऑल आउट हो गई। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया सबसे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 113 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 2019 में भारत को महज 92 रन पर ऑल आउट कर दिया था। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की है मगर टीम कभी 150 के अंदर ऑल आउट नहीं हुई।

बतौर भारतीय कप्तान बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए सफेत बॉल क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में डक पर आउट होना

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। वह लॉर्ड्स पर खेले गए दूसरे वनडे में शून्य पर आउट हो गए। यह दूसरी बार था जब रोहित बतौर भारतीय कप्तान पारी की शुरुआत करते हुए शून्य पर आउट हुए हो। रोहित इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ साल 2018 में बतौर कप्तान भारत की पारी की शुरुआत करते हुए शून्य पर आउट हो गए थे। भारत को उस मैच में हार का समाना करना पड़ा था।



\
Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story