×

Ind vs Eng 2nd Test Match: लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने KL Rahul

Ind vs Eng 2nd Test Match: 2014 के बाद लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक पूरा करने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 13 Aug 2021 3:04 AM GMT
Ind vs Eng 2nd Test Match: लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने KL Rahul
X

Ind vs Eng 2nd Test Match: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में सात साल के बाद किसी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने शतक बनाया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल (KL Rahul) है। 2014 के बाद लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक पूरा करने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

गुरूवार ( 12 अगस्त) को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज के.एल राहुल ने अपने करियर का छठा शतक बनाया। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 212 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और लार्डस के मैदान में शतक बनाने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। साथ ही राहुल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 (ICC World Test Championship 2021-23) में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाए 276 रन

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। रोहित और पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए।

बताते चलें कि भारतीय टीम को 126 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 83 रन बनाकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) के हाथों आउट हो गए। कर दिया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फिर फेल साबित हुए। वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पुजारा को जेम्स एंडरसन ने स्लिप में कैच करा दिया। भारत के दोनों विकेट एंडरसन ने लिए। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी 42 रन बनाकर मैदान से चलते बने। विराट कोहली का विकेट ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने लिया। इस तरह भारत दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के.एल. राहुल और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के कारण 276 रन की पारी खेल सकी।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story