×

Ind vs Eng 2nd Test Match: लॉर्ड्स मैच से पहले भारत-इंग्लैंड को बड़ा झटका, शार्दुल ठाकुर-स्‍टुअर्ट ब्रॉड हो सकते हैं बाहर, जानें वजह

Ind vs Eng 2nd Test Match: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों को एक बड़ा झटका लगा है। खबर है कि शार्दुल ठाकुर और स्‍टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 11 Aug 2021 5:52 AM GMT
Shardul Thakur Stuart Broad
X

शार्दुल ठाकुर-स्‍टुअर्ट ब्रॉड (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Ind vs Eng 2nd Test Match: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों को एक बड़ा झटका लगा है। खबर है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड को चोट (Shardul Thakur and Stuart Broad Injured) लग गई है, जिसके कारण दोनों ही खिलाड़ी अगले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

बताया जा रहा है की भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इंजरी का जांज रिपोर्ट आने के बाद यह फैसला हो पाएगा कि शार्दुल आने वाले मैचों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।

जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के समय स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की पिंडली मुड़ गई है, जिसके कारण वे अपना दाएं पैर पर कोई भार नहीं दे पा रहे है। इसी चोट को लेकर आज ( 8 अगस्त) उनका स्कैन होगा। स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि स्‍टुअर्ट ब्रॉड अगले मैच में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।

बताया जा रहा है कि अगर शार्दुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होते है , तो उनकी जगह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) या स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टीम-11 में जगह मिल सकती है।

आपको बता दें कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाला टेस्ट मैच स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के करियर का 150वां टेस्ट मैच होने वाला था, लेकिन पिंडली में चोट लगने के कारण शायद उनका ये मैच पूरा ना हो सके है। वहीं बताया जा रहा है कि यदि ब्रॉड दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होते है, तो उनकी जगह मार्क वुड (Mark Wood) को प्‍लेइंग इलेवन में चांस मिल सकता है।

बताते चलें कि नॉटिंघम के स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच (India and England) पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ कर दिया गया था। इस टेस्ट मैच के पहली बारी में इंग्लैंड 183 रन बना पाई थी, जिसके टीम इंडिया ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी। वही दूसरी पारी में भारत को 209 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद भारत टेस्ट मैच के चौथे दिन मात्र 52 रन ही बना पाई थी और उसे पांचवें दिन 157 रन बनाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story