TRENDING TAGS :
IND vs ENG: विराट कोहली के बाहर होने के बाद वो 3 खिलाड़ी जो हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से अचानक ही विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच 25 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के महज 2 दिन पहले ही टीम इंडिया को तब करारा झटका लगा, जब टीम के सबसे बड़े और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना नाम अचानक ही वापस ले लिया। किंग कोहली ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के स्क्वॉड से अपना नाम वापस ले लिया है।
वो 3 बल्लेबाज जो कोहली को कर सकते हैं रिप्लेस
भारतीय टीम के लिए कोहली का बाहर जाना बड़ा झटका है। अब टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में कौन जगह लेगा, ये सबसे बड़ा सवाल है। विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे जगह मिलेगी, इस बारे में अब तक तो कोई फैसला नहीं हो सका है। लेकिन चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कौन हैं वो 3 दावेदार जो विराट कोहली को कर सकते हैं रिप्लेस...
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया, जहां उन्होंने पिछले ही दिनों रणजी ट्रॉफी के मैच में दोहरा शतक लगाया था, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिल सका। 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके पुजारा के लिए इसी सीरीज में वापसी के दरवाजें खुले हैं, क्योंकि विराट कोहली पहले टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकते हैं।
सरफराज खान
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए पिछले लंबे वक्त से मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान दावा ठोक रहे हैं। इस जुझारू बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हाल ही में इंडिया ए के लिए भी शानदार खेल दिखाया, लेकिन उन्हें सेलेक्टर्स लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल सकी। अब विराट कोहली के बाहर होने के बाद नंबर-4 पर उन्हें सही विकल्प के तौर पर माना जा सकता है। ऐसे में सरफराज को कोहली की जगह शामिल किया जा सकता है।
रजत पाटीदार
मध्यप्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का नाम हमने आईपीएल के 2022 के सीजन में पहली बार पहचाना। इस बल्लेबाज ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ समय से ये युवा बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। जहां हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने के दरवाजे खुले हैं। रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी, ऐसे में विराट कोहली के पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर होने के बाद उन्हें मौका देने का विचार किया जा सकता है।