×

IND VS ENG 5th T20I: भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत, 150 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा ने लगाया शानदार शतक

IND VS ENG 5th T20I: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, टी20 इंटरनेशनल में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Feb 2025 9:59 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 10:17 PM IST)
IND VS ENG 5th T20I
X

 Abhishek Sharma after hitting brilliant century (Photo: Social Media)

IND VS ENG 5th T20I: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 150 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा शानदार शतक

अभिषेक शर्मा ने संजू सैमसन का 40 गेंदों पर शतक जमाने का रिकॉर्ड तोड़ा, हालांकि भारतीयों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब भी रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक लगाया। अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के पास है, जिन्होंने 17 जून 2024 को साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया। इस मैच में अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे। तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाये। अभिषेक और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी हुई। शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि मार्क वुड को 2 विकेट मिले।

इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए बुरी तरह ढेर

इंग्लैंड को तेज शुरुआत की जरूरत थी और पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट ने मोहम्मद शमी पर 3 बाउंड्री लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी, लेकिन दूसरी ओर से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला। तीसरे ओवर में शमी ने बेन डकेट को आउट किया, जबकि पांचवें ओवर में कप्तान जॉस बटलर को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेज दिया। सॉल्ट ने बाउंड्री की झड़ी लगाई और सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज वरुण और रवि बिश्नोई के सामने टिक नहीं पाए।

फिर 8वें ओवर में शिवम दुबे ने सॉल्ट (55) को आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसके बाद अभिषेक ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की हार पक्की कर दी, और 11वें ओवर में शमी ने लगातार 2 विकेट लेकर आखिरी काम तमाम किया। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि दुबे, अभिषेक और वरुण ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story