TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ind vs Eng 5th Test: भारत-इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मैच रद्द, जानें क्या है वजह

Ind vs Eng 5th Test: Ind vs Eng 5th Test Cancelled: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। शुक्रवार (10 सितंबर) को शुरू होने वाला भारत और इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 10 Sept 2021 2:25 PM IST (Updated on: 10 Sept 2021 2:51 PM IST)
Ind vs Eng 5th  Test: भारत-इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मैच रद्द, जानें क्या है वजह
X

Ind vs Eng 5th Test Cancelled: आज के क्रिकेट मैच (aaj ka cricket match) का बेसब्री से इंतजार करने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। शुक्रवार को शुरू होने वाला भारत और इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मैच रद्द (Bharat Aur England Ka Panchwa Test Radd) कर दिया गया है। यह फैसला बीसीसीआई ( BCCI) के साथ चल रही बातचीत के बाद लिया गया है। इस खबर की पुष्टि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने की है।

ईसीबी ने इसकी जानकारी आपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। उनसे ट्वीट करके बताया है कि, "बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि अमीरात में पांचवां एलवी इंश्योरेंस टेस्ट के कारण आज से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में शुरू होने वाले टेस्ट मैच को रद्द किया जाता है।"

ECB और BCCI के आपसी सहमति के बाद लिया गया कैंसिल करने का फैसला

खबर है कि कोरोना ने भारतीय शिविर को बाधित कर दिया है, जिसके कारण भारतीय टीम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने टीम को मैदान में उतारने से मना कर दिया है। इसके बाद ईसीबी (ECB) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच इस मुद्दे को लेकर बैठक की गई। इसके बाद ईसीबी और बीसीसीआई ने आपसी सहमति से पांचवें को रद्द करने का फैसला किया है।

बोर्ड ने प्रशंसकों से मांगी माफी

बोर्ड ने क्रिकेट के प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा है, "शिविर के अंदर कोरोना ​​मामलों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका के कारण भारत टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है। हम इस खबर के लिए प्रशंसकों से माफी मांगते हैं। हमें पता है कि इस खबर को सुनने के बाद कई लोगों को बहुत निराशा और असुविधा होगी।"




\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story