TRENDING TAGS :
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का आखरी मैच चेन्नई में, नहीं दिखा वरदा तूफान का असर
तमिलनाडु: वरदा तूफान की तबाही का असर मैच नहीं पड़ेगा। 16 दिसंबर को भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखरी मैच चेन्नई में खेला जाएंगा। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के सचिव काशी विश्वनाथ के मुताबिक पिच और आउटफील्ड पर तूफान का कोई असर नहीं हुआ है। लेकिन स्टेडियम को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है जिसका मरम्मत कार्य चल रहा है।
फ्लडलाइट के बल्ब , एयरकंडीशनर और साइट स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है। जिन्हें ठीक किया जा रहा है।
विश्वनाथन ने कहा, सोचने वाली बात तो यह है कि वरदा तूफान से पिच और आउटफील्ड पर कोई असर नहीं पड़ा है।
लेकिन स्टेडियम आने वाले रास्ते में सैकड़ों पेड़ टूटे हैं।
अब हमारे लिए सबसे बड़ी परेशानी इन सब चीजों को ठीक करना है ताकि मैच में कोई परेशानी ना हो।
आपको बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद मीडिया में खबरे आई थी की भारत और इंग्लैंड का आखिरी मैच चेन्नई में न होकर कहीं और खेला जायेगा।
लेकिन इस बात को गलत ठराया गया और भारतीय बोर्ड चेन्नई टेस्ट को कहीं और न आयोजित कर चेन्नई में ही आयोजित करा जायेगा।