×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG Test: एजबेस्टन में पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद भारतीय टीम की हार मुश्किल, यह है रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहा है। जहा पहली पारी में भारत ने ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के शतक की मदद से पहली पारी में 416 रन बनाए हैं।

Prashant Dixit
Published on: 3 July 2022 1:50 PM IST
इंग्लैंड की पारी का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी
X

इंग्लैंड की पारी का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटों साभार सोशल मीडिया)

IND vs ENG Edgbaston Test Match: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहा है। जहा पहली पारी में भारत ने ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के शतक की मदद से पहली पारी में 416 रन बनाए हैं। एजबेस्टन के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें यह पता चलता है, कि भारतीय टीम यहां हारेगी नहीं। एजबेस्टन स्टेडियम में इससे पहले 16 बार पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बने हैं, और जिन भी टीमों ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाए हैं, वह यहां कभी नहीं हारी।

15साल बाद सीरीज जीत के दावेदार

पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमों को यहां 8 मैच में जीत मिली हैं ,जबकि 8 मैच ड्रॉ रहे है। यही सिलसिला भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में भी कायम रहता है, तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी क्योंकि पिछले साल इस सीरीज के हुए चार मैचों में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त पर है। बर्मिंघम के इस मैदान पर 17वीं बार पहली पारी में किसी टीम ने 400 से ज्यादा रन बनाए है। अगर भारत यह मैच जीतता या ड्रॉ कराता हैं, तो वह 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करेगा।

यह रहा अब तक के मैचों का रिकॉर्ड

जून 1962 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 544 रन बनाकर मैच को जीता था।

मई 1965 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

जुलाई 1968 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 409 रन बनाए, और मैच ड्रॉ हुआ।

जून 1971 में पाकिस्तान ने पहली पारी में 608 रन बनाए, और मैच ड्रॉ रहा।

जुलाई 1979 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 633 रन बनाकर मैच जीता था।

जून 1984 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 438 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

जुलाई 1987 में पाकिस्तान ने पहली पारी में 439 रन बनाए, मैच ड्रॉ रहा।

जुलाई 1989 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 424 रन बनाए, मैच ड्रॉ हुआ।

जुलाई 1990 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाकर मैच को जीता था।

जून 1992 में पाकिस्तान ने पहली पारी में 446 रन बनाए, और मैच ड्रॉ रहा था।

जून 1998 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 462 रन बनाए और यह मैच भी ड्रॉ रहा था।

जुलाई 2003 में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 594 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा।

जुलाई 2004 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 566 रन बनाकर मैच जीता लिया था।

अगस्त 2005 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाकर मैच

जीता।

अगस्त 2017 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 514 रन बनाकर मैच को जीता था।

जून 2012 में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 426 रन बनाए और मैच ड्रॉ हुआ।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story