TRENDING TAGS :
IND vs ENG: रांची की पिच देखते ही अंग्रेज कप्तान के हाथ-फुले पांव, अभी से दिखने लगा हार का डर, जानें बेन स्टोक्स की जुबानी रांची के पिच की कहानी
IND vs ENG: 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच की पिच को देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लगा झटका
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लैंड को पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। जिससे बेन स्टोक्स की टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अब दोनों ही टीमों के बीच 23 फरवरी से रांची में चौथा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की नजरें सीरीज में वापसी पर टिकी हुई हैं।
रांची पहुंचते ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेंशन में
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद से ही उनकी टीम हैरान परेशान नजर आ रही है। इसी बीच अब रांची में वो वापसी की फिराक में तो हैं, लेकिन यहां आते ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टेंशन में आ गए हैं। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को रांची की पिच को देखते ही ऐसा झटका लगा है कि उन्हें अभी से ही इस टेस्ट मैच में हार का डर सताने लगा है।
बेन स्टोक्स को रांची की पिच को देखते ही लगा झटका
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स रांची के पिच को देखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनके होश उड़े हुए नजर आए। बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर कहा कि, ‘मैंने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि पिच कैसी रहेगी। इसलिए मैं नहीं जानता हूं कि इसपर क्या हो सकता है। अगर आप खासकर भारत में दूसरी जगह की पिचों को देखें तो इससे यह बिल्कुल अलग दिखता है। चेंजिंग रूम से यह हर भरा दिखता है पर जब आप यहां आते हैं और इसे देखते हैं तो यह काफी बदला हुआ नजर आता है। काफी डार्क और कुछ दरारों से भरा हुआ।“
क्या इंग्लिश कप्तान को अभी से सताने लगा है हार का डर?
जिस तरह से बेन स्टोक्स ने रांची के इस स्टेडियम की पिच को देखा है, उसके बाद उन्हें काफी टेंशन होने लगी है। पहले से ही इंग्लैंड की टीम को पिछले 2 टेस्ट मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं अब सीरीज भी एक हार से ही हाथ से निकल जाएगी। इंग्लिश टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है और अब कप्तान के रांची टेस्ट मैच के पिच को देखने के बाद बयान ने तो उनके आत्मविश्वास में कमी को उजागर किया है।