TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG ICC World Cup 2023 : इस बार भी 2019 के वर्ल्ड कप जैसे हालात, तब इंग्लैंड ने ही रोका था भारत का विजय रथ, इस बार क्या कमाल दिखाएगी टीम इंडिया

IND vs ENG ICC World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैच जीतने के बाद आज टीम इंडिया का मुकाबला पिछले बार की चैंपियन टीम इंग्लैंड के साथ होगा। 2019 में इंग्लैंड की टीम ने भारत के विजय रथ को रोक दिया था। 2023 के वर्ल्ड कप में भी वैसे ही हालात बन गए हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 29 Oct 2023 10:01 AM IST
IND vs ENG ICC World Cup 2023 : इस बार भी 2019 के वर्ल्ड कप जैसे हालात, तब इंग्लैंड ने ही रोका था भारत का विजय रथ, इस बार क्या कमाल दिखाएगी टीम इंडिया
X

IND vs ENG ICC World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैच जीतने के बाद आज टीम इंडिया का मुकाबला पिछले बार की चैंपियन टीम इंग्लैंड के साथ होगा। मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है और आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रोहित ब्रिगेड की निगाहें टीम की छठी जीत पर होगी। दूसरी ओर 2019 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम हर हाल में जीत हासिल करके अपनी साख बचाने की कोशिश में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

यदि पिछले बार के विश्व कप को देखें तो एक दिलचस्प तथ्य उजागर होता है। 2019 के वनडे विश्व कप के दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले पांच मैचों में लगातार जीत हासिल की थी और छठे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था। 2019 में इंग्लैंड की टीम ने भारत के विजय रथ को रोक दिया था। 2023 के वर्ल्ड कप में भी वैसे ही हालात बन गए हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा की सेना इस बार क्या कमाल दिखाती है।

इस बार भी 2019 के वर्ल्ड कप जैसे हालात

वर्ल्ड कप 2019 में पांच मैचों में जीत के बाद टीम इंडिया का इंग्लैंड से मुकाबला हुआ था।। 2019 का विश्व कप के दौरान भारत ने अपने शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों को हराकर तहलका मचा दिया था।

इसके बाद भारत-न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमों को भी हराने में कामयाबी हासिल की थी। इसका मतलब है कि भारतीय टीम ने अपने शुरुआती पांच मैच जीते थे जबकि एक मैच रद्द हो गया था।

Photo- Social Media

तब इंग्लैंड ने रोका था भारत का विजय रथ

इस प्रदर्शन के बाद टीम का हौसला काफी बढ़ा हुआ था मगर इंग्लैंड की टीम ने भारत का विजय अभियान रोक दिया था। इंग्लैंड के साथ मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। एक दिलचस्प बात यह भी है कि 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था जबकि इस बार का वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। ऐसे में रोहित की सेना को आज सतर्क रहना होगा कि कहीं इंग्लैंड की टीम 2019 के इतिहास की पुनरावृत्ति न कर दे।

दोनों टीमों के बीच भिड़ंत का इतिहास

वर्ल्ड कप के इतिहास में जीत के मामले में इंग्लैंड भारत से आगे रहा है। वर्ल्ड कप में अभी तक आठ मैचों के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत हुई है और इनमें से चार मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है। तीन मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है जबकि एक मैच टाई रहा है। वैसे एक उल्लेखनीय बात यह मी है कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2003 में इंग्लैंड पर जीत हासिल की थी। उसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड पर कभी जीत नहीं हासिल हुई और ऐसे में आज सबकी निगाहें रोहित ब्रिगेड के अच्छे प्रदर्शन पर होंगी।

Photo- Social Media

लो स्कोरिंग का रहा है इकाना का इतिहास

मौजूदा विश्व कप के दौरान देश की कई अन्य पिचों पर खूब रन बरस रहे हैं मगर इकाना स्टेडियम के इतिहास को देखा जाए तो यहां पर लो स्कोरिंग मैच ही होते रहे हैं। इकाना स्टेडियम में अभी तक चार मैच खेले गए हैं और इन चार मैचों की आठ पारियों के दौरान सिर्फ एक बार 300 से अधिक का स्कोर बन सका है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहला मैच खेला गया था और इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 315 रन बनाए थे।

इस पारी के अलावा अभी तक कोई अन्य टीम 300 से अधिक का स्कोर नहीं बना सकी है। यह देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज क्या कमाल दिखा पाती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अभी तक मौजूदा विश्व कप के पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस कारण आज भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर आज का मैच लो स्कोरिंग हुआ तो 12 वर्ष बाद दोनों देशों की टीमों के बीच 300 से कम का स्कोर बनेगा।

बल्लेबाजों का फॉर्म में होना अच्छा संकेत

टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मौजूदा विश्व कप के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर के साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि प्रमुख बल्लेबाजों का फॉर्म में होना टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है। राहुल ने कहा कि अपनी विकेटकीपिंग को अच्छा बनाने के लिए हाल के दिनों में मैंने काफी मेहनत की है और इसका नतीजा भी दिख रहा है।

Photo- Social Media

मैच को लेकर लखनऊ में भारी उत्साह

आज के मैच को लेकर लखनऊ में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। मैच के प्रति उत्साह का आलम यह है कि सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं और टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें भी सुनी जा रही हैं। लोग टिकट हासिल करने के लिए मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। आज के मैच के दौरान भारी संख्या में टीम इंडिया के फैंस टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे। फैंस को उम्मीद है की टीम इंडिया आज भी जीत हासिल करके मौजूदा विश्व कप में अजेय रहने के अपने सिलसिले को बरकरार रखेगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story