TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG: 89 साल में इंडिया की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड से चुकता किया हिसाब

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने न सिर्फ इंग्लैंड को रिकॉर्ड रनों से मात दी, बल्कि 89 वर्षों (1932-2021) के अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

Aditya Mishra
Published on: 16 Feb 2021 1:41 PM IST
IND vs ENG: 89 साल में इंडिया की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड से चुकता किया हिसाब
X
चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला ही मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने ऐसा पलटवार किया है कि इंग्लैंड की टीम इस हार को कभी भूल नहीं पाएगी।

नई दिल्ली: चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारतीय टीम ने मंगलवार को चौथे दिन ही 317 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

इस तरह चार मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अहमदाबाद में 24 फरवरी से होने वाला अगला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।

कोहली की टोली ने मैच जीतने के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके आगे इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 164 रन पर ही सिमट गई।

IND vs ENG: इस खिलाड़ी का सपना हुआ पूरा, टेस्ट मैच में किया डेब्यू

India vs England IND vs ENG: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, चुकता किया पिछला हिसाब (फोटो:सोशल मीडिया)

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत

यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला ही मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने ऐसा पलटवार किया है कि इंग्लैंड की टीम इस हार को कभी भूल नहीं पाएगी।

चेन्नई के चेपॉक पर विराट ब्रिगेड ने महज हफ्तेभर में अपने प्रशंसकों को जीत का बड़ा तोहफा दिया है। 482 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 164 रनों पर आउट हो गई और विराट की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 317 रनों से मैच में विजय पाई।

एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत की इंग्लैंड के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था।

अब यह रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज गया है, कोहली की कप्तानी में भारत ने न सिर्फ इंग्लैंड को रिकॉर्ड रनों से मात दी, बल्कि 89 वर्षों (1932-2021) के अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

IND vs ENG: इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव, दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी

India vs England IND vs ENG: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, चुकता किया पिछला हिसाब (फोटो:सोशल मीडिया)

इन 5 टेस्ट मैचों से समझें कितनी बड़ी है आज की भारत की जीत

1.337 रनों से- विरुद्ध साउथ अफ्रीका, दिल्ली- 2015

2. 321 रनों से - विरुद्ध न्यूजीलैंड, इंदौर- 2016

3. 320 रनों से- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मोहाली- 2008

4. 318 रनों से- विरुद्ध वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड- 2019

5. 317 रनों से- विरुद्ध इंग्लैंड, चेन्नई- 2021

क्रिकेट पर बड़ी खबर: ऐसे होगी मैचों की रिकॉर्डिंग, BCCI को मिली इजाजत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story