TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत के लिए सीरीज जीतना हुआ मुश्किल, ओली पोप ने अगले 4 मैचों के लिए किया बड़ा ऐलान

IND vs ENG Ollie Pope: पहले ही मैच में हराने में अहम भूमिका निभाने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप ने अगले चार मैचों के लिए बड़ा क्लियर स्टेटमेंट जारी कर दिया है

Sachin Hari Legha
Published on: 28 Jan 2024 8:13 PM IST
IND vs ENG Ollie Pope
X

IND vs ENG Ollie Pope (photo. Social Media)

IND vs ENG Ollie Pope: भारत को सीरीज के इस पहले ही मैच में हराने में अहम भूमिका निभाने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने अगले चार मैचों के लिए बड़ा क्लियर स्टेटमेंट जारी कर दिया है। आपको बताते चलें कि उन्होंने इस मैच में पहली पारी में जहां केवल एक रन बनाया था, तो वहीं दूसरी पारी में शानदार 196 रन बनाकर टीम की जीत को संभव बनाने का प्रयास किया। हालांकि बचा हुआ काम स्पिनर टॉम हार्टले ने एक ही पारी में 07 विकेट लेकर किया, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का किताब ओली पोप को ही मिला।

ओली पोप ने दिया बड़ा बयान!

आपको बताते चलें कि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने के बाद क्रिकेटर ओली पोप (Ollie Pope) ने कहा, “100 प्रतिशत (सर्वश्रेष्ठ पारी)। भारत में यहां आना, शायद एक बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन जगह है, इस तरह से श्रृंखला शुरू करना, इसे जीत के उद्देश्य से करना, अन्य चार (शतकों) से ऊपर रहना। दूसरी पारी में मैं थोड़ा भाग्यशाली हो गया। मैंने खेला और कुछ चूक गया। सबसे पहले, मैं स्लिप पर कैच आउट होने से शांत था जैसा कि मैंने पहले किया था। मेरा ध्यान अंदरूनी किनारे को ढकने पर था।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं जानता था कि वह असली खतरे की गेंद थी। मैंने उस मानसिकता को बनाए रखा और वास्तव में अपने स्वीप और रिवर्स स्वीप के साथ सकारात्मक रहना चाहता था। मैंने विशेष रूप से इस श्रृंखला के लिए अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया है। मेरे कंधे की सर्जरी हुई थी, इसलिए मेरे पास इस श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय था। कुछ समायोजन किये, अपने खेल पर कड़ी मेहनत की। परिवार ने पूरे सप्ताह की शुरुआत जल्दी कर ली है, अंततः उन्हें कुछ नींद मिल सकती है, उनके साथ मिलकर अच्छा लगेगा।” उनकी इस बयान के अनुसार तो यही प्रतीत हो रहा है कि वे इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयारी भी करके आए हैं।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story