×

IND vs ENG: दूसरे टी20 के दौरान इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (9 जुलाई ) को दूसरा टी20 मैच खेला जाना हैं। दोनों ही टीमों ने मैच के लिए कमर कस ली हैं। इन खिलाड़ियों के ऊपर होगी सबकी निगाहें।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 8 July 2022 7:00 PM IST
IND vs ENG: दूसरे टी20 के दौरान इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें
X

INDvsENG (Image Credit: Twitter)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार यानी कि 9 जुलाई को खेला जाएगा। यह मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाना है, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। साउथैम्पटन में खेले गए पहले मुकाबले को भारत ने 50 रनों से जीत लिया। इसी जीत के साथ भारत अभी सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरे टी20 जहां भारतीय टीम सीरीज को अपने कब्जे में करने के लिए उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम किसी हाल में इस मुकाबले को जीत सीरीज में बनी रहना चाहेगी। इस मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैंस का विशेष ध्यान रहेगा। आइए जानते है कौन हो सकते यह खिलाड़ी।

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टी20 मैच में अच्छे लय में दिखे। उन्होंने 14 गेंदों 24 रनों की छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेली। रोहित के पारी को देखकर यह उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि वह दूसरे टी20 में बड़ी पारी खेल सकते है। आपको बता दे कि रोहित बतौर कप्तान टी20 में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गये है।

इशान किशन

छोटा पैकेट बड़ा धमाका के नाम से मशहूर इशान से उम्मीद है कि दूसरे टी20 मैच में उनका धमाका देखने को मिलेगा। पहला टी20 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह 10 गेंदों में मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। इशान के हाल के प्रदर्शन को देखकर फैंस उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दूसरे टी20 में वह अपना जलवा दिखाएंगे।

विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टी20 मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं। कोहली ने पिछले 5 महीनों में एक भी टी20 अंतर्राष्टीय मुकाबले नहीं खेले है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में खेला था। काफी समय से कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। ऐसे में फैंस को यह उम्मीद है कि कोहली इस मुकाबले में अपने रनों का सूखापन दूर करेंगे। बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में उनका बल्ला खूब चलता है और अगर कोहली इस मुकाबले में 18 रन बना लेते है तो वह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह 18 रन बनाते ही टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे।

जोस बटलर

जोस बटलर बतौर कप्तान अपने 20 मैच में बिना खाता खोले ही गोल्ड डक पर आउट हो गए थे। बटलर के पिछले कुछ मैचों को देखा जाए तो पता लगता है, वह बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे है। हाल ही में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ ढेर सारे रन बनाए हैं। वहीं इस साल आईपीएल में वह ऑरेंज कैप विजेता रहे है। बटलर के फैंस उन्हें दूसरी टी20 मैच में बड़ी पारी खेलता हुआ देखना चाहेंगे।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक की काफी अरसे बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतर्राष्टीय अर्धशतक भी लगाया है। कार्तिक भारतीय टीम में बतौर फिनिशर की भूमिका निभा रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उनका बल्ला ज्यादा कुछ कमाल दिखा नहीं सका और वह 7 गेंदों में मात्र 11 रन बना कर आउट हो गए। अब दूसरे मैच में कार्तिक के ऊपर प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

लियाम लिविंगस्टोन

विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पहले टी20 मैच में बुरी तरह विफल रहे और बिना खाता खोले ही हार्दिक पंड्या के शिकार हो गए। लेकिन लिविंगस्टोन के हाल के फॉर्म को देख कर कहा जा सकता कि वह दूसरे मैच में वापसी करेंगे। इस वर्ष आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 14 मैचों 182 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story