TRENDING TAGS :
IND vs ENG 2nd Test Match: Rajat Patidar का कैसा रहा डेब्यू टेस्ट मैच में प्रदर्शन, यहां देखें आंकड़े
IND vs ENG 2nd Test Match: दूसरे मैच के दौरान रजत को खेलने का मौका मिला। जब उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।
IND vs ENG 2nd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों से खास रहा है। पहली बार भारतीय टीम इंटरनेशनल टेस्ट मैच में अपने तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी। जिसमे रविंद्र जडेजा, केएल राहुल इंजरी से और विराट कोहली पारिवारिक समस्या के कारण बाहर चल रहे हैं। इस सीरीज से पहले जब विराट कोहली ने अपने आपको रूल आउट कर लिया था। तब रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले दो टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया। इस बार दूसरे मैच के दौरान उन्हें खेलने का मौका भी मिला। जब उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।
भारत की दूसरी पारी 399 रनों की लीड के साथ समाप्त
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी को मैच के दूसरे दिन अंतिम 20 मिनट में शुरू किया था। जो 10 से भी कम ओवर के खेल के बाद, 5 बजने से रोकना पड़ा था। फिर 4 फ़रवरी को मैच का तीसरा दिन शुरू किया गया। जहां बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर भारतीय बल्लेबाज थे। भारत की दूसरी पारी में न पहली पारी का शतकवीर रन बना पाया, और न ही कप्तान रोहित शर्मा। जिसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर शुभमन गिल ने टीम को अपने शतक से मैच में वापसी कराई। गिल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक तक का आंकड़ा भी पार नहीं किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज अक्षर पटेल ने प्रयास कर 45 रनों की दूसरी बड़ी पारी खेली। जिससे भारत ने 150 रन से ज्यादा की पहले और दूसरी पारी में 255 की लीड से कुल 396 रनों की लीड अपने पास रखी। इस बड़े लीड के साथ भारत इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए तैयार दिखा।
पहली पारी में 32 रन की पारी
2 फरवरी को विशाखापत्तनम में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला। यह पहली बार था जब रजत इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ चयानित किए गए थे। जिसके बाद प्लेइंग 11 में भी उन्हें जगह दी गई। रजत पाटीदार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। जब श्रेयस अय्यर 27 रन की पारी पर आउट हो गए, तब रजत पाटीदार क्रीज पर आए। रजत ने यशस्वी जायसवाल के साथ 70 रनों की साझेदारी की। जिसमें 32 रन रजत के बल्ले से निकले। शुरुआती पारी में 32 रनों का योगदान रजत ने टीम के लिए दिया। फिर 72 वें ओवर में रेहान अहमद की गेंदबाजी अटैक में रजत संभल नहीं पाए और अपना विकेट गवां दिया। गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी यशस्वी के डबल सेंचुरी से 396 रनों की लीड रखी।
दूसरी पारी में रजत का प्रदर्शन
इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स ने रविवार, 4 फरवरी को विशाखापत्तनम में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के रजत पाटीदार का शानदार कैच लेकर उन्हें कर दिया। पाटीदार अच्छे फॉर्म में लग रहे थे क्योंकि उन्होंने रेहान अहमद की गेंद पर बैक-फुट पंच मारकर चौका लगाया था। लेकिन बेन फॉक्स के हाथ काफी नीचे थे और गेंद उनके बाएं दस्ताने में फंस गई, जिससे एक बेहतरीन कैच पूरा हुआ। रजत पाटीदार निराश होकर पवेलियन लौट गये। रजत सिर्फ 9 रन की पारी 19 गेंद पर खेल पाए थे। पाटीदार द्वारा मारी गई गेंद उतनी उछाल नहीं ले पाई जितनी उन्हें उम्मीद थी। यह भारत के लिए करारा झटका था। उससे पहले भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर को खोया था और अपनी बढ़त को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद कर रहा था।