×

Eng के खिलाफ Ravichandran Ashwin लगाएंगे रिकॉर्ड की झड़ी, महान खिलाड़ियों की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

Ravichandran Ashwin Record: भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 14 Jan 2024 1:46 PM GMT
Eng के खिलाफ Ravichandran Ashwin लगाएंगे रिकॉर्ड की झड़ी, महान खिलाड़ियों की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
X

Ravichandran Ashwin Record: भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारियों में जुट जाएगी। हालांकि, आगामी सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी हो चुका है। इस सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में जगह मिली है।


रविचंद्रन अश्विन के नाम 500 विकेट

ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन अगर अच्छा होता है तो वह अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लेंगे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अबतक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अश्विन के नाम टेस्ट मैच में 490 विकेट दर्ज है। वहीं अगर आगामी सीरीज में वह 10 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो 500 विकेट चटकाने की खास उपलब्धि अश्विन अपने नाम कर लेंगे। इस सीरीज में 500 विकेट लेते ही अश्विन भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें उनसे पहले यह खास उपलब्धि सिर्फ अनिल कुंबले के नाम दर्ज है।

अनिल कुंबले ने 236 पारियों में 29.65 की औसत से 619 विकेट चटकाएं हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 31 बार चार और 35 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा है। इतना ही नहीं अश्विन अगर आगामी सीरीज में 10 विकेट चटकाते हैं तो वह टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस खास क्लब में आठ गेंदबाज के नाम दर्ज हैं। जिसमें मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैकग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (509) का नाम शामिल है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story