×

दो साल बाद होने जा रहा है टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी की वापसी, लंबे समय से था टीम से दूर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत जल्द होने वाली है। जिसको लेकर दोनों टीमें तैयारियों में लगी हुई है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 21 Jan 2024 8:12 PM IST
दो साल बाद होने जा रहा है टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी की वापसी, लंबे समय से था टीम से दूर
X

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत जल्द होने वाली है। जिसको लेकर दोनों टीमें तैयारियों में लगी हुई है। बता दें दोनों टीमों के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेला जाएगा। हालांकि इस सीरीज से पहले ही एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है जो दो साल बाद टेस्ट टीम में नजर आएगा।

डैन लॉरेंस की हुई इंग्लैंड टीम में एंट्री

दरअसल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही हैरी ब्रुक टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें हैरी ब्रूक ने पर्सनल कारणों से इंग्लैंड की टीम से अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद इंग्लिश टीम में उनकी जगह डैन लॉरेंस की एंट्री हुई है। दरअसल डैन लॉरेंस ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला था। 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इस बात का ऐलान किया और बताया कि डैन लॉरेंस को 24 घंटे के अंदर टीम के साथ जुड़ना होगा। बता दें ईसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।


डैन लॉरेंस की टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 11 टेस्ट मैचों में 29 की औसत से 551 रन हैं। साथ ही उनके नाम अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं लॉरेंस का बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है। बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में होगा।

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, जो रूट, शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ऑली रोबिन्सन और मार्क वुड।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और मुकेश कुमार।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story