×

Ind vs Eng: भारतीय टीम पर कोरोना का साया, ऋषभ के बाद एक और स्टाफ हुआ पॉजिटिव

Ind vs Eng: ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया का एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 15 July 2021 6:38 PM IST
Ind vs Eng: भारतीय टीम पर कोरोना का साया, ऋषभ के बाद एक और स्टाफ हुआ पॉजिटिव
X

टीम इंडिया (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। टीम इंडिया के विकेटकीपर व क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद टीम इंडिया का एक सपोर्टिंग स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गया है। सपोर्टिंग स्टाफ का नाम दयानंद गरानी है, जो कि थ्रोडाउन एक्सपर्ट हैं। ऋषभ के बाद उनकी भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब टीम इंडिया में कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की कुल संख्या तीन हो गई है। हालांकि इनमें से एक ने कोरोना को मात दे दी है।

मिली जानकारी के बाद थ्रोडाउन एक्सपर्ट (Throwdown Expert) दयानंद गरानी (Dayanand Garani) के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऋद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) और बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऋषभ भी आइसोलेशन में हैं।

ऋषभ पंत (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कोरोना के शुरुआती लक्षण के बाद किया गया टेस्ट

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव हुए टीम के दोनों खिलाड़ियों में कोरोना के शुरुआती लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। हालांकि दोनों ही प्लेयर्स की हालत काबू में बताई जा रही है। टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने कोरोना को मात भी दे दी है। वहीं अब ऋषभ पंत की जांच 18 जुलाई को किया जाएगा। 18 जुलाई को ऋषभ के आइसोलेशन में 10 दिन पूरे हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि अगर पंत की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वो प्रैक्टिस मैच में हिस्सा ले सकते हैं।

तीन हफ्ते के ब्रेक पर है टीम इंडिया

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया इन दिनों तीन हफ्ते के ब्रेक पर है। इस दौरान भारत के कई खिलाड़ी ब्रिटेन की अलग-अलग जगहों पर घूमने भी गए। इसी दौरान उनके कोरोना की चपेट में आने की आशंका की जा रही है।

वहीं, अब कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य खिलाड़ी डरहम जाएंगे, जहां पर उन्हें 20 जुलाई से कांउटी चैम्पियनशिप इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है। बायो बबल में एंट्री से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं भारतीय टीम में बदलाव न करना पड़े या फिर टेस्ट सीरीज को रिशेड्यूल न करना पड़ जाए। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी, ऐसे में इन बातों की संभावना न के बराबर ही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story