TRENDING TAGS :
जसप्रीत बुमराह के नाम रहा विशाखापटनम टेस्ट का दूसरा दिन, यशस्वी ने भी रचा इतिहास!
IND vs ENG Test 2nd Day Report: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है
IND vs ENG Test 2nd Day Report: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (IND vs ENG) की क्रिकेट टीमों के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम के पास अपनी दूसरी पारी में 171 रनों की लीड है। इस दौरान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल नाबाद भी खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के दौरान महफ़िल लूटी है।
बुमराह के नाम रहा दूसरा दिन!
आपको बताते चलें कि दूसरे दिन का खेल शुरू यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के साथ हुआ। शुरू में उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर इतिहास रचा। हालांकि वह इस पारी को ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और 209 रनों पर अपना विकेट खो बैठे। जायसवाल के आउट होने के बाद में भारत की पारी बिखर गई और भारत की पहली पारी 396 रनों पर ऑल आउट हुई।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। तो वहीं उनके बाद शुभमन गिल ही थे, जिन्होंने 34 रन के साथ टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें, तो जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद को 03-03 विकेट मिले। इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हुई, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने यहां भी कहर जारी रखा।
इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की लहर के आगे कोई भी अंग्रेजी बल्लेबाज टिक नहीं सका। जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में 6 इंग्लिश खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेजा। उन्होंने एक ओर टेस्ट मैच में अपना 5 हॉल विकेट पूरा किया है। जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देख, यही लग रहा था कि यदि इंग्लैंड की दूसरी पारी आज शुरू होती है। तब वे वहां पर भी अपना कमाल जारी रखने वाले थे।
जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की पारी 253 रनों के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई। यहां से भारत के पास लगभग 150 रनों की लीड भी बरकरार रही। इंग्लैंड की पहली पारी के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हुई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सलामी बल्लेबाजों ने पांच ओवर ही बैटिंग की और अपना विकेट भी बचाया। इस समय रोहित शर्मा 13 रन और जायसवाल 15 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। साथ ही भारत के पास 171 रनों की लीड भी है।