TRENDING TAGS :
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें, यह दिग्गज नही आया नजर
India Tour Of England 2022: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रवाना हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज गुरुवार सुबह खिलाड़ियों की कई तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
India Tour Of England 2022: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रवाना हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज गुरुवार सुबह खिलाड़ियों की कई तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इन तस्वीरों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखे, जिसके बाद फैंस रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर सवाल पूछ रहे है। भारत को इंग्लैंड के इस दौरे पर एक पिछली सीरीज का बचा टेस्ट मैच को कोरोना के कारण नही खेला गया था। और साथ ही टीम तीन टी20 और तीन ही वनडे मैच की सीरीज खेलेंगी। टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक होगा। उससे पहले भारत इस दौरे 4 दिन का एक वॉर्म-अप मैच के साथ ही दो टी20 अभ्यास मैच भी खेलेगी।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था, जबकि अभी तक लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टेस्ट टीम में केएल राहुल की फिटनेस पर हर किसी की निगाहें होगी। राहुल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए, और अभी तक राहुल की फिटनेस पर बीसीसीआई ने अपटेड नहीं दिया, अगर राहुल इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं होते तो शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज कर सकते हैं।
टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड और भारत बीच मैच शेड्यूल
इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज का मैच
पांचवां टेस्ट मैच एजबेस्टन में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा।
इंग्लैंड और भारत 2022 T20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी20 मैच एजेस बाउल मैदान पर 7 जुलाई से खेला जाएगा।
दूसरा टी20 मैच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 9 जुलाई से खेला जाना है।
तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज के क्रिकेट मैदान पर 10 जुलाई से शुरू होगा।
इंग्लैंड बनाम भारत 2022 वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे मैच ओवल स्टेडियम में 12 जुलाई को होगा।
दूसरा वनडे लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर 14 जुलाई को होगा।
तीसरा और अंतिम वनडे मैंचेस्टर में 17 जुलाई को खेला जाएगा।