×

Ind vs Eng Test Match: भारत-इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्‍ट मैच का तीसरा दिन आज, जानें कैसा रहा अब तक इंडिया का प्रदर्शन

Ind vs Eng Test Match: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत और इंग्‍लैंड का यह मुकाबला आज दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 6 Aug 2021 8:17 AM IST
Ind vs ENG
X

भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- @BCCI Twitter)

Ind vs Eng Test Match: भारत और इंग्‍लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन (Ind vs Eng 1st Test Match Day-3) है। भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) का यह मुकाबला आज दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। यह मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में होगा।

आपको बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 15 रन में ही भारत के 4 विकेट ले लिए थे। हालांकि ने भारत ने मैच की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बारिश के और खराब रोशनी के कारण यह मैच 33.4 ओवर तक ही खेला गया, जिसमें भारत ने मात्र 15 रन ही बना पाया। वहीं मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 183 रन ही बना पाई।

कैसा रहा भारत और इंग्लैंड का दूसरा दिन

टेस्ट मैच में दूसरे दिन टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम के सिर्फ 15 रन में ही 4 विकेट गिर गए। फिलहाल मैदान पर केएल राहुल और ऋषभ पंत टिके हैं। बारिश की जह से तीन बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद दो बार फिर बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा और बाद में खेल टालने का फैसला लिया गया।

भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए। दूसरे दिन टीम इंडिया अच्छा खेल रही थी, लेकिन लंच ब्रेक से पहले टीम लड़खड़ा गई। रोहित 36 रन बना पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा से उम्मीद थी, लेकिन वह सस्ते में आउट हो गए।

भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के अलावा खेले जाएंगे ये Match

बताते चलें कि आज भारत और इंग्‍लैंड के पहले टेस्ट मैच के अलावा कई और मैच भी होंगे। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आखिरी टी20 मैच होगा, वही द हंड्रेड लीग (The Hundred League), तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) और रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) का भी मैच देखने को मिलेगा।

इंडिया की संभावित टीम-11 (India's Probable Playing- 11)

विराट कोहली (कप्तान)

के.एल. राहुल

रोहित शर्मा

चेतेश्वर पुजारा

अजिंक्य रहाणे

ऋषभ पंत

रविचंद्रन अश्विन

रवींद्र जडेजा

इशांत शर्मा

मोहम्मद शमी

जसप्रीत बुमराह



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story