TRENDING TAGS :
IND vs ENG Test Series: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में कप्तान दिखाएंगे गेंदबाजी का दम! कोच ब्रैंडन मैकुलम ने दिया जवाब
IND vs ENG Test Series: पहले मैच में जितने के बाद ब्रिटिश टीम को क्रमशः विजाग और राजकोट में दो बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इंग्लैंड टीम कुछ नए समीकरण अपना सकती है। जिसमे कप्तान की भूमिका अहम होगी।
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्तमान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में शुरुआती यानी पहला टेस्ट मैच 28 रन से जीता। पहला मैच जितने के बाद ब्रिटिश टीम को क्रमशः विजाग और राजकोट में दो बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इंग्लैंड टीम चौथे टेस्ट मैच में कुछ नए समीकरण अपना सकती है। जिसमे कप्तान की भूमिका अहम होगी। बेन स्टोक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, लेकिन शुरुआती दो मैच में उन्होंने अबतक केवल बल्ले से ही प्रदर्शन किया है।
इंग्लिश कप्तान दिखाएंगे गेंदबाजी का दम!
दोनों टीमें अब चौथे टेस्ट मैच की ओर देख रही हैं। जो 23 से 27 फरवरी तक रांची में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम को बेन स्टोक्स की गेंदबाजी में वापसी की संभावना के साथ एक उम्मीद भरी खबर मिल रही है। इंग्लिश कप्तान ने सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में गेंदबाजी नहीं की है क्योंकि वह घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं। लेकिन वह गेंदबाजी फिर से शुरू करने के लिए आशावादी हैं क्योंकि भारत इस समय श्रृंखला में 2-1 से आगे है। राजकोट में तैयार है क्योंकि, भारी हार के बाद बोलते हुए, बेन स्टोक्स ने फिर से उम्मीद के साथ प्रगति का दावा किया कि, "जितना मैंने सोचा था उससे कहीं अधिक तेज़ है।"
मेडिकल टीम करेगी फिटनेस का जायजा
मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में उनकी संभावित वापसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में बेन स्टोक्स ने कहा, "मैं हां नहीं कह रहा हूं, मैं ना भी नहीं कह रहा हूं।" “मैं तो मैं हूं, मैं ज्यादातर चीजों को लेकर हमेशा पॉजिटिव उम्मीद रखता हूं। स्टोक्स ने कहा, '' मेडिकल टीम के साथ इसपर डिटेल में बातचीत होगी कि मैंने कितना कार्यभार संभाला है, और कितना और संभाल सकता हूं। जिससे मुझे कोई बड़ा जोखिम न उठाना पड़े।''
इंग्लिश कप्तान ने यह भी बताया कि वह "अभ्यास के दिनों में से एक में 100 प्रतिशत गेंदबाजी करने में कामयाब रहे है।" जिससे उन्हें "काफी अच्छा" महसूस हुआ।
कोच ने भी दिया स्टोक्स के वापसी का संकेत
सिर्फ बेन स्टोक्स ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी कप्तान की फिटनेस पर बात की। चौथे टेस्ट मैच से पहले बोलते हुए, ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, “ठीक है, यह अच्छा है कि वह ऐसी स्थिति में पहुंच रहे है जहां उसे लगता है कि वह गेंदबाजी कर सकता है। लेकिन बेन तब तक गेंदबाजी नहीं करेंगे, जब तक उन्हें खुद से नहीं लगता कि वह पूरे फॉर्म में गेंदबाजी करने में सक्षम हो सकते है। लेकिन यह एक अच्छा संकेत है।" हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैकुलम का ध्यान, चोट के जोखिम के बजाय बेन स्टोक्स की प्रगति का मूल्यांकन करने पर केंद्रित है।