×

IND VS ENG U19 CWC: भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने अंडर 19 टीम को फाइनल से पहले दी बधाई, बढ़ाया हौसला

IND VS ENG U19 CWC: अंडर 19 टीम के भारतीय कप्तान यश धुल ने कहा कि फाइनल से एक दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत हुई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 5 Feb 2022 5:17 PM IST
IND VS ENG U19 CWC:
X

भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर 

IND VS ENG U19 CWC: भारत की अंडर 19 टीम विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए फाइनल खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच एंटिगा में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से खेलेगा। भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी।

अंडर 19 टीम के भारतीय कप्तान यश धुल ने कहा कि फाइनल से एक दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत हुई। जिसके बाद टीम इंडिया को आने वाले मैचों के लिए फायदा मिलेगा। विराट कोहली ने अंडर 19 विश्व कप टीम के खिलाड़ियों से वार्ता की। यश धुल ने कहा विराट कोहली ने हमें फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी।

हमें उससे काफी कॉफिंडेंस मिला है। उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई सीनियर खिलाड़ी आप से बात करें तो आपका हौसला बढ़ता है। यश ने कहा विराट कोहली ने बताया कि रणनीति कैसे मैदान पर उतारनी है इसके बारे में जानकारी दी।

विराट कोहली के साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अंडर 19 विश्व कप टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। सचिन तेंदुलकर के साथ ही मिताली राज ने भी टीम इंडिया को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं भेजी।

सचिन तेंदुलकर का बधाई संदेश

सचिन तेंदुलकर ने वीडियो संदेश जारी कर भारत की अंडर 19 टीम को कहा कि आपने अभी तक इस विश्व कप में चुनौतियों को बाद भी शानदार खेल दिखाया। कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए, कुछ खिलाड़ी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन चैंपियन खिलाड़ियों को हमले बेस्ट नहीं मिलता है। वह उसी में बेस्ट दिखाते हैं जो उनके साथ रहता है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैं साल 2011 में विश्व कप टीम का सदस्य रह चुका हूं। मैंने अपने विश्वकप के अनुभव को याद किया। सचिन तेंदुलकर ने कहा कैसे उस टीम ने करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को साथ लेकर अपना विश्व कप कैंपेन चलाया। उन्होंने आगे कहा कि करोड़ो लोग आपके साथ हैं और आप के साथ जीता की कामना कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

सचिन तेंदुलकर के आलावा मौजूदा समय में टीम इंडिया के वनडे और टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अंडर 19 टीम को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी। रोहित शर्मा ने कहा मैं भारत की अंडर 19 टीम को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। मैंने उनसे पहले भी बातचीत की थी। वह आईसीसी टूर्नांमेंट में कई टीमों के साथ खेलने की चुनौती के बार में थी। आपको अच्छी तरह योजना बनाने की जरूरत है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story