×

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित शर्मा ने पूरा किया ये खास 'शतक' जानें क्या है हिटमैन की उपलब्धि

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 99 मैचों में कप्तानी की। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को जबरदस्त सफलता दिलायी है। ये उनका बतौर कप्तान 100वां मैच है।

Kalpesh Kalal
Published on: 29 Oct 2023 9:03 AM GMT (Updated on: 29 Oct 2023 12:51 PM GMT)
Rohit Sharma
X

Rohit Sharma (Source_Twitter)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के लिए तो ये वर्ल्ड कप अपने व्यक्तिगत कीर्तिमान वाला साबित हो रहा है। भारत में खेले जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एक के बाद एक उपलब्धि अपने नाम दर्ज करते जा रहे हैं। उसी लिस्ट में उनके नाम अब एक और कीर्तिमान स्थापित हो गया है। रविवार को लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच के लिए उतरते ही रोहित शर्मा ने एक स्पेशल शतक अपने नाम किया है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 477 इंटरनेशनल पारियों में अपने 18 हजार रन पूरे किए। इस मुकाबले से पहले उन्हें 18 हजार के आंकड़े को छूने के लिए 47 रन की जरूरत थी। रोहित से पहले भारत के लिए यह उपलब्धि दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपने 100वें इंटरनेशनल मैच में 18 हजार रनों का सफर पूरा कर लिया।

बतौर कप्तान रोहित शर्मा उतरे अपने 100वें इंटरनेशनल मैच में

जी हां... लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उतरने के साथ ही अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बना डाला। ये मैच हिटमैन के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 100वां इंटरनेशनल मैच है। ऐसे में वो बतौर कप्तान 100 इंटरनेशनल मैच पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।


भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर रोहित उतरे 100वीं बार कप्तान के तौर पर

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा अपने करियर में बतौर कप्तान भारत की जर्सी में ये 100वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक इस मैच से पहले तीनों ही फॉर्मेट में 99 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 72 मैचों में जीत दिलायी है, तो वहीं केवल 23 मैचों में हार का सामना किया है। विनिंग परसेंटटेज की बात करें तो हिटमैन की कप्तानी में भारत ने 73.85 प्रतिशत से मैच जीते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 2 बार एशिया कप जीतने में कामयाबी भी मिली है।



कप्तान के रूप में रोहित शर्मा साबित हो रहे हैं सुपरहिट

रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में अपने आपको काफी अच्छे से साबित किया है। जहां वो आईपीएल में 5 बार टाइटल जीतने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए लगातार कामयाबी के झंड़े गाड़ रहे हैं। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में एशिया कप जीता। इसके अलावा भारत के लिए टी20 में 51 मैचों में कप्तानी करते हुए 39 मैच में जीत दिलायी और केवल 12 मैच गंवाएं। इसके बाद वनडे में 38 मैच में कप्तानी करते हुए 28 मैच जीते हैं, तो 9 मैच ही गंवाएं हैं। सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट में उन्होंने कोहली के कप्तानी से हटने के बाद कमान संभाली और वो अब तक 9 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 5 टेस्ट जीते हैं, तो वहीं केवल 2 मैच ही हारे हैं।

फॉर्मेटमैचजीतहारबेनतीजाविनिंग प्रतिशत
टी20513912076.47%
वनडे38289173.38%
टेस्ट952271.42%
कुल997223373.85%


Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story