×

Live | IND vs IRE 2nd T20 Highlights: दूसरे टी 20 में भारत 33 रन से जीता, आयरलैंड का प्रयास तारीफ के काबिल

IND vs IRE 2nd T20 Highlights: आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच पहला मैच पूरा नहीं खेला गया। रेन के कारण टीम इंडिया ने अपना इनिंग का मैच सिर्फ छठवें ओवर तक ही खेला था।

Yachana Jaiswal
Published on: 20 Aug 2023 6:11 PM IST (Updated on: 20 Aug 2023 11:16 PM IST)
Live |  IND vs IRE 2nd T20 Highlights: दूसरे टी 20 में भारत 33 रन से जीता, आयरलैंड का प्रयास तारीफ के काबिल
X
IND vs IRE 2nd T20 Highlights (Pic Credit-Social Media)

IND vs IRE, 2nd T20 Highlights: भारत और आयरलैंड(India and Ireland) के बीच आज 3 मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। यह मैच आयरलैंड के डबलिन में मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया पहला मैच पूरा नहीं खेला गया था। बारिश के कारण टीम इंडिया अपने इनिंग का मैच सिर्फ छठवें ओवर तक ही खेल पाई थी। हालांकि, पहला मैच टीम इंडिया डीएलएस मैथड से 2 रन से जीत गई थी। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी शानदार रही।पहले ही ओवर में 2 विकेट अपने नाम कर लिया था। दूसरे टी 20 में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन पर 5 विकेट के नुकसान पर पहुंच गई। दूसरे इनिंग में आयरलैंड 186 रन के लक्ष्य को चेज करने उतरा अंतिम तक आयरलैंड टीम के खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की। 20 ओवर तक 152 रन तक पहुंच पाई। टीम ने 8 विकेट गवां दिए। इसके बाद भारत यह मैच 33 रन से जीत गया। रिंकू सिंह मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच में टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह ने 38 रन की पारी 21 बॉल पर खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया 2–0 से सीरीज में आगे चल रही है।

भारतीय टीम (टीम इंडिया): जस्प्रीत कौशिक (कैप्टन), ऋतुराज गायकवाड़ (वाइस कप्तान), रिंकू सिंह, संजय सैमसन (विकेट कीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम साउद, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

आयरलैंड टीम (आयरलैंड टीम): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टाकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ ली, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story