TRENDING TAGS :
टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 56 रनों से हराया
IND vs NED Match Highlights: टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच को भारतीय टीम ने रनों से अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था।
IND vs NED Match Highlights: टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच को भारतीय टीम ने रनों से अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम मात्र 123 रन ही बना पाई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ों ने भी बेहद शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमें पहली बार टी20 में आमने-सामने हुई। भारत के इस जीत के साथ अब चार अंक हो गए हैं। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड किया। विक्रम एक रन बना सके। फिलहाल बास डी लीड और मैक्स ओ डॉड क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है। इसके बाद एक-एक करके नीदरलैंड के बल्लेबाज़ पवेलियन लौटते रहे। नीदरलैंड की टीम इस मैच में सिर्फ रन ही बना पाई। चार भारतीय गेंदबाज़ों ने नीदरलैंड के खिलाफ इस मैच में दो-दो विकेट चटकाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।
Live Updates
- 27 Oct 2022 1:06 PM IST
IND vs NED LIVE SCORE: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत, 6 ओवर के बाद स्कोर 32/1
टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने पावरप्ले की समाप्ति तक 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान सिर्फ 32 रन ही बनाए। भारतीय बल्लेबाजी को देखते हुए यह बहुत ही धीमी शुरुआत मानी जाएगी। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है। इन दोनों बल्लेबाज़ों से टीम इंडिया को काफी उम्मीद है।
- 27 Oct 2022 1:00 PM IST
IND vs NED LIVE SCORE: भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल 9 रन पर आउट
भारत के खिलाफ नीदरलैंड ने शुरूआती ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की। वैन मीकेरेन की 5वीं गेंद पर LBW आउट कर केएल राहुल लौटे पवेलियन। राहुल ने इस पारी 9 रन बनाए। केएल राहुल लगातार दूसरे मुकाबले में फ्लॉप हुए हैं।