TRENDING TAGS :
IND vs NZ 1ST Semifinal: फाइनल में पहुंने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कह दी ऐसी बात जो जरूर सुनना चाहेंगे आप
IND vs NZ 1ST Semifinal: भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 2011 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनायी। 19 नवंबर को होगी खिताबी जंग
IND vs NZ 1ST Semifinal: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 70 रनों से मात देने के साथ ही अब खिताब से केवल एक कदम की दूरी पर खड़े हैं। इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर ढ़ेर हो गई।
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, क्या करने से मिली जीत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा, जहां भारत के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने पूरी तरह से डोमिनेट किया। इस बेहतरीन जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं। उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बीच के ओवर्स में मैच हाथ से निकलता जा रहा था और धैर्य रखते हुए जीत हासिल की।
हमने धैर्य नहीं खोया, तभी मिल सकी ये जीत- रोहित शर्मा
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, इस मैदान पर कोई भी स्कोर हो, आप आराम नहीं कर सकते। हमें अपना काम पूरा करना था और योजना पर बने रहना था। हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा। हमने मैदान पर आज खराब फील्डिंग के बाद भी धैर्य नहीं खोया।“
मोहम्मद शमी ने जरूरत के वक्त की शानदार गेंदबाजी
कप्तान ने आगे कहा कि, “यह लंबा टूर्नामेंट है हमने 9 मैचों में अच्छी फील्डिंग की और किसी मैच में ऐसा हो सकता है। हमें खुशी है कि हम अपने काम को सफलतापूर्वक करने में सफल रहे।“ रोहित शर्मा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरिल मिचेल और केन विलियम्सन की जबरदस्त तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “विलियम्सन और मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारे लिए धैर्य बनाए रहना महत्वपूर्ण था। एक समय दर्शक भी शांत हो गए थे, लेकिन हम जानते थे कि हमें कैच या रन आउट की जरूरत थी। शमी ने ऐसे में शानदार गेंदबाजी की।“
रोहित शर्मा टीम की बल्लेबाजों के हुए कायल
भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर कप्तान रोहित ने कहा कि, “टीम के टॉप पांच-छह बल्लेबाज शानदार लय में है। उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने इसका फायदा उठाया है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या किया है। गिल, जिस तरह से हमारे लिए बल्लेबाजी की वह शानदार है। दुर्भाग्य से उसे ऐंठन के साथ बाहर जाना पड़ा। कोहली ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है। उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक भी पूरा किया।“
सेमीफाइनल जैसे मुकाबले का होता है दबाव
हिटमैन ने सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले का दबाव होने की बात भी कबूल की और कहा कि, “आज जाहिर तौर पर सेमीफाइनल है तो यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था। जब भी आप खेलते हैं तो दबाव होता है। सेमीफाइनल में थोड़ा अतिरिक्त दबाव होता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते थे, बस वही करना चाहते थे जो हम पहले 9 मैचों में करते आए हैं।“