×

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी-20 आज, सिर्फ एक क्लिक पर जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...

IND vs NZ 1st T20: टी-20 विश्व कप की गलतियों से सबक लेते हुए भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारत की इस टीम को अगले टी-20 विश्वकप की टीम से जोड़कर देख रहे हैं।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 18 Nov 2022 8:51 AM IST (Updated on: 18 Nov 2022 8:53 AM IST)
IND vs NZ 1st T20
X

IND vs NZ 1st T20

IND vs NZ 1st T20: टी-20 विश्व कप की गलतियों से सबक लेते हुए भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारत की इस टीम को अगले टी-20 विश्वकप की टीम से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि इस बार टीम के सीनियर खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया को विश्वकप में निराशा हाथ लगी थी। इस दौरे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के कारण हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। हार्दिक को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय टीम ने साल 2008 में पहली बार कीवी टीम के खिलाफ उनकी सरजमीं पर टी-20 सीरीज खेली थी। इसमें कीवी टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। उसके बाद एक बार फिर हुई सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से टी-20 सीरीज अपने नाम की। लेकिन इसके बाद हुई पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 5-0 से न्यूज़ीलैंड का सफाया कर दिया था। चलिए जानते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी-20 मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...

1. कब खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच शुक्रवार, 18 नवंबर को खेला जाएगा.

2. कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा.

3. कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच दोपहर 12 बजे भारतीय समयानुसार से शुरू होगा.

4. न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल..?

वेलिंगटन में मैच के दौरान बारिश का साया रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार 80 फीसदी बारिश के चांस है.

5. भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीमों में कप्तानी का जिम्मा कौन से खिलाड़ी के पास रहेगा..?

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे.

6. कौन से टीवी चैनल भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी20 मैच को लाइव देख सकेंगे?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच DD Sports पर प्रसारित होगा.

7.भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच Amazon Prime वीडियो पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

8. भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड प्रदर्शन:

न्यूजीलैंड में भारत ने अब तक 10 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से 6 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 4 मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की...

9. पहले टी-20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

न्यूज़ीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story