TRENDING TAGS :
Ind VS NZ 1st Test: डेब्यू बॉय ने टीम इंडिया की पारी को संभाला, श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक, भारत बड़े स्कोर की ओर
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने की।
IND VS NZ 1st Test Match: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (ind vs nz 1st test series 2021) खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर (Kanpur) क्रे ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम (ind vs nz 1st test match live score) की बल्लेबाजी की शुरुआत मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने की। लेकिन भारत को पहला झटका जल्द ही लग गया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल महज 13 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया (Team India) की पारी को संभाला। और दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
भारत का दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। जिसके बाद बल्लेबाजी करने के उतरे कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और टीम इंडिया की दीवार कह जाने वाले पुजारा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 26 और रहाणे 35 रन बनाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा को न्यूज़ीलैंड के नबंर वन गेंदबाज टिम साउदी ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं कप्तान रहाणे को काइल जेमिसन ने क्लीन बोल्ड करके भारत को बैक फुट पर धकेल दिया।
श्रेयस अय्यर ने कीवी गेंदबाजों की लगाई क्लास
अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद अपना टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच खेले रहे हैं श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। श्रेयस अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के हर गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर खेले हैं। वहीं श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे छोर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। खबर लिखे जानें तक भारत ने तीसरे सत्र तक 75 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। भारत की बडे स्कोर की ओर जा रहा है। क्रिकेट जानकारों की माने को भारत अभी अगले तीन सेशन तक बल्लेबाजी करेगा।
आपको बता दें कि श्रेयर अय्यर को टेस्ट टीम की कैप भारत के महान बल्लेबाज द ग्रेट सुनील गावस्कर ने दी।