TRENDING TAGS :
IND vs NZ 1st Test Pitch Report: कैसा रहेगा एम चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज, जानें पिच रिपोर्ट
IND vs NZ 1st Test Pitch Report:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर से खेला होगा। ये मुकाबला बेंगलुरु में होगा।
IND vs NZ 1st Test Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में होगा। दरअसल भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया। अब भारत की नजरें न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराने पर है।
IND vs NZ 1st Test बैंगलोर पिच रिपोर्ट (IND vs NZ 1st Test Pitch Report):
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से यानी 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। एक ओर जहां बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब वहीं न्यूजीलैंड की नजरें कमबैक कर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर है।
कैसी रही बैंगलोर की पिच
बेंगलुरु में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को आमतौर पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। स्पिनर्स को भी इस पिच से फायदा मिलता है। हालांकि, जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर करीब 358 का रहा है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड- (Ind vs NZ 1st Test Match India Squad):
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
रिजर्व प्लेयर्स: मयंक यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- (Ind vs Nz 1st Test Match New Zealand Squad):
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।