×

Ind Vs NZ : भारत को किवी से मिली करारी हार, तीसरा वनडे मैच भी निकला हाथ से

ऑकलैंड में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे का मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।  न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम 251 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 22 रनों से पीछे रह गई।

Roshni Khan
Published on: 8 Feb 2020 10:05 AM IST
Ind Vs NZ : भारत को किवी से मिली करारी हार, तीसरा वनडे मैच भी निकला हाथ से
X

ऑकलैंड: ऑकलैंड में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे का मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम 251 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 22 रनों से पीछे रह गई।

इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 06 विकेट से अपने नाम किया था।लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में आज दो बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है, तो वहीं कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया है।

विराट को अगर अपनी टीम में इस सीरीज को जिताने के लिए इस मैच को अपने नाम करना ही होगा। हैमिल्टन में न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराया था। 348 रनों के बड़े लक्ष्य को कीवी टीम ने 11 गेंदे रहते ही पा लिया। न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने नाबाद 109, कप्तान टॉम लाथम ने 69 और हेनरी निकोल्स ने 78 रन बनाए। तो वहीं भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने दो और शमी-शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

LIVE UPDATE:

भारत के 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 251 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और भारत मुकाबला 22 रनों से हार गया। इस मुकाबले के साथ ही भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज भी हार गया। सीरीज का एक मैच अभी बाकी है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 55, श्रेयस अय्यर ने 52 और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 45 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बेनेट,टिम साइदी, जेमीसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो-दो और जेम्स नीशम ने एक विकेट हासिल किया।

जेम्स नीशम ने रवींद्र जडेजा को कैच आउट कराया और भारत की टीम 48.3 ओवर में 251 रनों पर ही सिमट गई।

रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के बीच तालमेल की कमी दिखी और रन आउट हो गए चहल। ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने शॉट खेला सिंगल लेने के बाद चहल दूसरे रन के लिए दौड़ लेकिन जडेजा ने उन्हें वापस भेजा और वह रन आउट हो गए। चहल ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा ने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लिए औऱ अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी अब जडेजा पर है।

छक्का लगाने के बाज नवदीप सैनी अगली ही गेंद पर 45 रन बनाकर बोल्ड हो गए। 49 गेंदों में 45 रन की अच्छी पारी खेली उन्होंने जडेजा का साथ दिया। भारत को जरूरत थी कि वह थोड़ी देर विकेट पर रहें।

केयले जेमीसन के ओवर की दूसरी गेंद पर नवदीप सैनी ने छक्का जड़ा। भारतीय टीम उनके प्रदर्शन से काफी खुश होगी

कॉलिन डी ग्रैंडहोम के ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने सिंगल चुराया लेकिन एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। कप्तान टॉम लाथम ने रिव्यू लेने का फैसला किया और फैसला भारत के पक्ष में रहा

नवदीप सैनी ने 44वें ओवर में तीन चौके लगाए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम के ओर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर सैनी ने चौके जड़े।

41वें ओवर की चौथी गेंद पर नवदीप सैनी ने बैकवर्ड पॉइंट पर छक्का जड़ा। उन्हें खुद अपने शॉट पर यकीन नहीं हो रहा था। भारत धीरे-धीरे मैच को आगे बढ़ा रहे हैं

40वां ओवर और पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने छक्का जड़ा। जडेजा और नवदीप सैनी के बीच 53 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब जीत के लिए 60 गेंदों में 85 रन बनाने हैं और उनके पास केवल तीन विकेट शेष हैं

37वां ओवर करने आए जेमीसन और केवल एक रन दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर सैनी को रनआउट करने का मौका था लेकिन न्यूजीलैंड कामयाब नहीं पाया। टेलर का डायरेक्ट हिट मिस हो गया

35वां ओवर करने आए जेम्स नीशम जिनकी पहली ही गेंद पर नवदीप सैनी ने थर्ड पर चौका लगाया। सैनी किसी तरह पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं

कॉलिन डी ग्रैंडहोम 34वां ओवर करने आए और केवल तीन रन दिए।

33वें ओवर के बाद भारत 6।76 के रनरेट से रन बनाने की जरूरत है जबिक फिलहाल वह केवल 4।8 के रनरेट से रन बना रहे हैं। इससे ज्यादा बड़ी परेशानी भारत के लिए यह है कि उनके पास विकेट ज्यादा शेष नहीं है।

32वें ओवर की पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर बोल्ड हो गए। भारत के लिए काफी बड़ा झटका मिला। शार्दुल 15 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर अब नवदीप सैनी आए हैं

जेम्स नीशम 31वां ओवर करने आए और शार्दुल ठाकुर ने चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए। इस ओवर में 10 रन आए

29वें ओवर करने आए जेम्स नीशम, और उसमें उन्होंने पांच रन दिए। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा एक तरह से टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद है

हामिश बेनेट के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर पहले श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद ओवर की अगली ही गेंद पर वह लाथम को कैच थमा बैठे। 57 गेंदों में 52 रन बनाकर अय्यर पवेलियन लौट गए

जडेजा और श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी कर ली है। भारत के लिए अब साझेदारी काफी अहम हो चुकी है। सीरीज जीत की हार टालने के लिए बहुत जरूरी है कि दोनों टिके रहे

हामिश बेनेट ने 24वें ओवर में केवल दो रन दिए। भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है हालांकि जीत अभी भी उनसे काफी दूर हैं।

दूसरे छोर से भले ही विकेट गिर रहे हों लेकिन श्रेयस अय्यर अपने फॉर्म में जारी है। कॉलिन डी ग्रैंडहोम के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिड विकेट और लॉन्ग ऑन पर छ्क्का लगाया। रवींद्र जडेजा और अय्यर पर अब बड़ी जिम्मेंदारी है

टिम साउदी 21वां ओवर करने आए और भारत को पांचवां झटका दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर जाधव ने हवा में ड्राइव खेलने की कोशिश की और कवर्स पर निकोल्स को कैच थमाया। 27 गेंदों में 9 रन बनाकर वह पवेलियन वापस लौटे।

टिम साउदी 19वां ओवर लेकर आए और इसमें केवल तीन रन दिए। इसका अगला ओवर लेकर आए ग्रैंड होम और जिनके ओवर की आखिरी गेंद में अय्यर ने छक्का लगाया। इस ओवर में 10 रन आए

केदार जाधव और श्रेयस अय्यर के बीच 29 गेंदों में 13 रनों की ही साझेदारी हुई है। दोनों काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यहां अगर भारत एक और विकेट खोता है तो वह मुश्किल में पड़ जाएगा और जीतने की राह और मुश्किल हो जाएगी।

16वां करने आए कॉलिन ग्रैंडहोम का एक और अच्छा ओवर, 16वें ओवर में उन्होंने केवल एक रन दिया। केदार जाधव और अय्यर अब किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम 14वां ओवर करने आए दूसरी ही गेंद पर के एल राहुल को बोल्ड कर दिया। भारत के लिए यह बड़ा झटका है। राहुल गेंद को कट करना चाहते थे लेकिन बल्ले के अंदर वाले किनारे पर लगी और स्टंप पर जा लगी। राहुल आठ गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए। उनके लिए यह ओवर विकेट मेडन रहा।

क्रीज पर फिलहाल श्रेयस अय्यर और के एल राहुल मौजूद हैं। यहां पर भारत को अब एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है। भारत के ऊपर सीरीज हारने का खतरा है

टिम साउदी ने छठी बार वनडे में कोहली को आउट किया है। वह सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं

टीम साउदी ने 10वें ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा, कप्तान विराट कोहली बोल्ड हो गए। ओवर की चौथी गेंद पर कोहली को साउदी ने बोल्ड कर दिया। 25 गेंदों में 15 रन बनाकर कोहली पवेलियन लौटे

जेमिसन ने सातवां ओवर मेडन डाला, कोहली पूरे ओवर में कोई भी रन नहीं बना पाए

पृथ्वी शॉ जाने के बाद श्रेय अय्यर क्रीज पर आए हैं। आते ही छठे ओवर में उन्होंने दो चौके जड़ दिए। कोहली और अय्यर को अब एक बड़ी साझेदारी करनी होगी।

छह चौके लगाने के बाद बोल्ड होकर पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर डेब्यू मैच खेल रहे जेमीसन ने शॉ को बोल्ड किया। 19 गेंदों में 24 रन बनाकर शॉ वापस लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके लगाए

चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका लगाया। यह आज की उनकी पारी में छठा चौका है। अब तक उन्होंने एक भी सिंगल रन नहीं लिया है

हामिश बेनेट ने तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका दिया। मयंक अग्रवाल तीन रन बनाकर रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। पांच गेंदों में वह केवल तीन रन बना पाए। इस ओवर में बेनेट ने हालांकि 11 रन दिए

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाया। यह शॉ का चौथा चौका था। दूसरे ओवर में भारत ने पांच रन बनाए

भारत ने पहले ओवर में 12 रन हासिल किया। पृथ्वी शॉ ने इस ओवर में तीन चौके लगाए। ओर की पहली और दूसरी गेंद के बाद उन्होंने चौथी गेंद पर भी चौका लगाया।

पृथ्वी शॉ ने पारी की पहली गेंद मिड ऑफ पर चौका लगाया। भारत इससे अच्छी शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था

भारत की नई जोड़ी मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ क्रीज पर है वहीं न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बेनेट शुरुआत कर रहे हैं

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 273 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने आज प्रदर्शन किया और कीवी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 79, रॉस टेलर ने नाबाद 73 और हेनरी निकोल्स ने 41 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। वहीं दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

बुमराह ने आखिरी ओवर में 14 रन दिए। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रॉस टेलर ने चौका लगाया और वहीं ओवर की चौथी गेंद पर जेमीसन ने छक्के लगाया।

नवदीप सैनी को 49वां ओवर दिया गया जिसमें उन्होंने नौ रन दिया। अब आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह डालने आएंगे

48वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेमीसन ने चौका लगाया। बुमराह के इस ओवर में आठ रन आए। भारत चाहेगा कि पूरे मैच की मेहनत इन आखिरी ओवर में फेल ना हो जाए

रॉस टेलर की कोशिश है कि स्ट्राइक अपने पास रखें और इसका असर दिखा। शार्दुल के ओवर की दूसरी गेंद पर टेलर ने छक्का लगाया। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर जेमीसन छक्का लगाया।

46वां ओवर की पहली गेंद सिंगल रन चुराकर रॉस टेलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आज जब कोई बल्लेबाज नहीं चला ऐसे में टेलर ने जिम्मेदारी उठाई है

45वें ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर ने काउ कॉर्नर की ओर छक्का जड़ा। भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मैच के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है।

यजुवेंद्र चहल ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता। साउदी ने चहल के ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह सीधे नवदीप सैनी के हाथों में गया जो 10 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गया।

40वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक औऱ रनआउट का मौका था। चहल की गेंद पर रॉस टेलर ने थर्ड मैन पर शॉ खेला, दोनों सिंगल लेने के लिए दौड़े, हालांकि बॉलर एंड डायरेक्ट हिट गया और टेलर बाल-बाल बचे।

38वें ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने चैपमैन को आउट किया। चैपमैन लॉन्ग ऑन की ओर खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे युजवेंद्र चहल के हाथों में गई। चहल को खुद यकीन नहीं हो रहा था। दो गेंदों में एक रन बनाकर चैपमैन वापस लौटे। भारत को सातवीं सफलता

शार्दुल ठाकुर ने आज दिन का दूसरा विकेट हासिल किया। इस बार कॉलिन डी ग्रैंडहोम उनका शिकार बने। शार्दुल की गेंद पर ग्रैंडहोम ने पुल शॉट खेला और डीप स्कावयर लेग पर अय्यर ने उनका कैच लपका। आठ गेंदों में पांच रन बनाकर वह आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने केवल एक ही चौका लगाया।

पिछले मैच में 348 रन बनाने वाली कीवी टीम बिलकुल रंग में नहीं दिख रही है। 200 रन से पहले ही आधी कीवी टीम वापस लौट गई है। कप्तान कोहली गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश होंगे

भारत को जेम्स नीशाम के रूप में बड़ी सफलता मिल गई है। नवदीप सैनी की गेंद को पिछले मैच के हीरो रहे रॉस टेलर ने खेला और वह सिंगल लेना चाहते थे, मगर दूसरे छोर पर वह रवींद्र जडेजा की डायरेक्टर हिट से बच नहीं पाए।

रवींद्र जडेजा 34वां ओवर लेकर आए और ओवर की पहली ही गेंद पर टॉम लाथम को आउट किया। जडेजा की गेंद पर लाथम ने शॉट खेला जडेजा ने जोरदार अपील की। न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले लाथम इस बार 14 गेंदों में केवल सात रन बनाकर आउट हो गए।

रॉस टेलर भी अपने घर पर 4000 वनडे रन पूरे कर चुके हैं। उन्होंने 97 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है

30वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल रनआउट हुए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर रॉस टेलर ने स्वीप किया और शॉर्ट थर्ड मैन से शार्दुल ठाकुर ने थ्रो किया और के एल राहुल ने गप्टिल को आउट किया। 79 गेंदों में 79 रन बनाकर वह आउट हो गए।

28वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉस टेलर ने फाइन लेग पर चौका लगाया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है।

शार्दुल ठाकुर का कीफायती ओवर, 25वां ओवर करने आए और केवल पांच रन दिए। भारत के लिए जरूरी है कि वह कोई बड़ी साझेदारी ना होने दे

22वें ओवर पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने जोरदार अपील की गप्टिल के खिलाफ लेकिन विकेट हासिल नहीं हुआ। भारत को कीवी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने के लिए भारत को यहां विकेट की जरूरत है

मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 92 पारियों में उनके 4001 रन हैं। इस मैच से पहले रॉस टेलर उनसे आगे थे जिन्होंने 96 पारियों में 3986 रन बनाए हैं

युजवेंद्र चहल के ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेकर मार्टिन गप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 49 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। चहल ने इस ओवर में कुल मिलाकर आठ रन दिए

युजवेंद्र चहल ने आखिरकार मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स की 93 रनों की साझेदारी को तोड़ा। युजवेंद्र चहल ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। निकोल्स ने फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 59 गेंदों में 41 रन बनाकर निकोल्स आउट हुए।

मार्टिन गप्टिल का शानदार शॉट, 15वें ओवर की दूसरी गेंद करने आए चहल की गेंद पर गप्टिल ने एक घुटने पर जाकर स्वीप किया और डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया। भारत के लिए इस साझेदारी को तोड़ना काफी अहम हो जाता है

10 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने 52 रन बना लिए हैं। निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने धीमी शुरुआत के बावजूद सधी हुई शुरुआत दी है कीवी टीम को।

जसप्रीत बुमराह का एक और महंगा ओवर, इस बार ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने चौका लगाया वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। बुमराह ने इस ओवर में 15 रन दिए

छठा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह जिन्होंने महंगा ओवर डाला। इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने लगातार दो चौके लगाए। कुल मिलाकर इस ओवर में नौ रन आए

चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने लॉन्ग ऑफ पर चौका लगाया। और यह पारी का पहला चौका है

भारत की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल। रॉस टेलर, टॉम लाथम, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, केयले जेमीसन, टिम साउदी, हामिश बेनेट



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story