TRENDING TAGS :
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी-20 आज, सिर्फ एक क्लिक पर जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...
IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया था। इससे दोनों टीमों के फैंस को बड़ा झटका लगा था। अब एक बार फिर दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। इस दौरे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के कारण हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।
IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया था। इससे दोनों टीमों के फैंस को बड़ा झटका लगा था। अब एक बार फिर दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। इस दौरे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के कारण हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने इस दौरे के बीच में पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। इसके बाद टी-20 में अलग कप्तान और कोच की बात भी सामने आ रही है। कयास लगाए जा रहे है कि हार्दिक पंड्या इस दौरे के बाद टीम इंडिया के नियमित टी-20 कप्तान नियुक्त किये जा सकते हैं, खैर जो भी हो अभी हम दोनों टीमों के मैच से जुड़ी तमाम जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं...
1. कब खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी-20 मैच रविवार, 20 नवंबर को खेला जाएगा।
2. कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा।
3. कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच दोपहर 12 बजे भारतीय समयानुसार से शुरू होगा।
4. न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानूई में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल..?
माउंट माउंगानूई में मैच के दौरान बारिश का साया रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार वेलिगंटन की तरह यहाँ भी मैच के दौरान बारिश हो सकती है।
5. भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीमों में कप्तानी का जिम्मा कौन से खिलाड़ी के पास रहेगा..?
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे।
6. कौन से टीवी चैनल भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच को लाइव देख सकेंगे?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच DD Sports पर प्रसारित होगा।
7.भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच Amazon Prime वीडियो पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
8. भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड प्रदर्शन:
न्यूजीलैंड में भारत ने अब तक 11 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से 6 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 4 मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की। जबकि एक मैच बारिश के कारण रद हो गया।
9. दूसरे टी-20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
न्यूज़ीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।