×

IND vs NZ 3rd T20i: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगा टी20आई का आखिरी मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन के बारे में

IND vs NZ 3rd T20i: भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आज टी 20आई के तीन मैचों के सीरीज का आखिरी मैच खेलेगा। आइए जानते है आज के मैच की पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 21 Nov 2021 2:06 AM GMT
IND VS NZ 2rd T20 Match
X

रोहित शर्मा और टिम साउदी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IND vs NZ 3rd T20i: भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 (India vs New Zealand 3rd T20i) आई मैच आमने-सामने हैं। यह मैच आज (21 नवंबर) कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मेन इन ब्लू (The Men in Blue) ने रांची में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। मेजबान टीम अब आखिरी गेम जीतने और सीरीज में व्हाइटवॉश पूरा करने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी ओर, ब्लैक कैप्स टी 20 विश्व कप 2021 में उपविजेता बनने के बाद सीरीज में आए। हालांकि, कीवी टीम (Kiwi Team) अपने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के बिना इस सीरीज में कोई भी मैच नहीं जीत पाई है।

मैच का विवरण (Match Details)

  • मैच (Match) – भारत बनाम न्यूजीलैंड , तीसरा टी20 मैच
  • स्थान (IND vs NZ T20i Venue) – ईडन गार्डन, कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata)
  • तारीख (Date)- 21 नवंबर 2021
  • समय (Time) - 07:00 अपराह्न IST, 01:30 अपराह्न GMT
  • कहां देखें लाइव प्रसारण (Where to watch live India vs New Zealand)- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क।

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट (Eden Gardens Pitch Report Hindi)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक 7 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इन 7 टी 20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 143 रहा, जबकि दूसरी पारी का औसत 126 है। हालांकि, यहां की पिच एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद कर सकती है। अगर बात करें कि इस पिच पर विनिंग टीम की, तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 में से 5 गेम जीते हैं और दो बार हारे हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनना सही साबित हो सकता है। इसके लिए टीम को अपने बचाव के लिए 170 से अधिक का कुल स्कोर बनाने होगें।

भारत बनाम न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन (Ind vs NZ Playing-XI)

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Probable Playing-11 Today)

  1. रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma)
  2. केएल राहुल/रुतुराज गायकवाड़ (KL Rahul/Ruturaj Gaikwad)
  3. ईशान किशन (Ishan Kishan)
  4. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  5. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  6. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
  7. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  8. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  9. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
  10. हर्षल पटेल (Harshal Patel)
  11. आवेश खान (Avesh Khan)

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11 (New Zealand Probable Playing-11 Today)

  1. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill)
  2. डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell)
  3. टिम सेफ़र्ट (Tim Seifert)
  4. ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) (Glenn Phillips)
  5. जेम्स नीशम (James Neesham)
  6. मार्क चैपमैन (Mark Chapman)
  7. मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner)
  8. टिम साउथी (कप्तान) (Tim Southee)
  9. लॉकी फर्ग्यूसन / एडम मिल्ने (Lockie Ferguson/Adam Milne)
  10. ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)
  11. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story