Ind vs Nz: Rishabh Pant पर ड्रेसिंग रूम में बुरी तरह चिल्लाते नजर आएं Rohit Sharma

Rohit Sharma Rishabh Pant Mumbai Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 Nov 2024 5:22 AM GMT
Ind vs Nz, Cricket, Sports, India vs New Zealand 3rd Test, Test Match, Rishabh Pant, Rohit Sharma
X

Ind vs Nz, Cricket, Sports, India vs New Zealand 3rd Test, Test Match, Rishabh Pant, Rohit Sharma 

Rohit Sharma Rishabh Pant Mumbai Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहला दो टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम की नजर तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच को जीतने पर है। हालांकि इस मैच में भी टीम इंडिया काफी हद तक लड़खड़ाती हुई नजर आई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भड़कते हुए नजर आएं। वायरल हो रही वीडियो इंडियन ड्रेसिंग रूम की है।

Rishabh Pant पर भड़के Rohit Sharma

मुंबई टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा को ऋषभ पंत पर भड़कते हुए देखा गया। दरअसल रोहित शर्मा वैसे तो काफी मजाकिया इंसान हैं, लेकिन कई बार रोहित गुस्से में अपना कंट्रोल खो देते हैं। अब ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये वीडियो मुंबई टेस्ट के पहले दिन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में रोहित ड्रेसिंग रूम में पंत को किसी कारण से गुस्से में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। पंत अपनी ओर से रोहित को सफाई देने की कोशिश करते भी दिखे, लेकिन रोहित पंत की कोई बात सुनने की मूड में नहीं दिख रहे थे। इस वीडियो के पीछे की सच्चाई और असली वजह क्या है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।


मुंबई टेस्ट में बल्ले से ऋषभ पंत ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया है। पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जो भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी था। बता दें कि, भारत ने पहली पारी में 268 रन बनाकर 33 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने अब तक इस मैच में 143 रन की बढ़त हासिल की हुई है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story