×

IND vs NZ Dream11 Prediction Today: आज की बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

IND vs NZ Dream11 Prediction Today: आइए जानते है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला टी20आई के पहले मैच में ड्रीम11 प्रेडिक्शन के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 17 Nov 2021 10:08 AM IST
IND vs NZ Dream11 Prediction
X

भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- सोशल मीडिया)

IND vs NZ Dream11 Prediction Today: भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व का एक नया युग आज से शुरू होने जा रहा है। आज जयपुर में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20i सीरीज (IND vs NZ T20i) का पहला मैच खेलेगी। आइए जानते है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला टी20आई के पहले मैच में आज के ड्रीम11 प्रेडिक्शन (IND vs NZ Dream11 Prediction Today) के बारे में...

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत बनाम न्यूजीलैंड की टी20आई सीरीज से बाहर है। उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। वहीं टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे। तीन मैचों की सीरीज में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पारी की अच्छी शुरुआत करने की कोशिश होगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का विवरण (IND vs NZ Match Details)

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, 1 पहला टी 20आई मैच (India vs New Zealand, 1st T20I)
  • भारत का न्यूजीलैंड दौरा, 2021 (New Zealand Tour of India, 2021)
  • दिनांक (Date): 17 नवंबर 2021
  • समय (Time): 07:00 अपराह्न IST
  • स्थान (Venue): सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur)

भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- सोशल मीडिया)

टॉप बल्लेबाज

आज के ड्रीम11 प्रेडिक्शन के लिए क्रिकेट फैंस भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल का चुनाव कर सकते है। केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड के आखिरी के मैचों में 3 अर्धशतक लगाए थे, वहीं न्यूजीलैंड की टीम सेआप मार्टिन गप्टिल पर दांव लगा सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

ऑलराउंडर

ड्रीम11 की बेस्ट टीम के लिए आप ऑलराउंडर के तौर पर वेंकटेश अय्यर और डेरिल मिशेल का चुनाव कर सकते है। बता दें कि इस मैच वेंकटेश अय्यर भारत के लिए डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस साल के आईपीएल के दूसरे चरण में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, यहीं कारण है कि उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिली। वहीं डेरिल मिशेल टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए धांसू पारी खेलते हुए नजर आए थे।

गेंदबाज

अगर बात करें गेंदबाजों की, तो अपने ड्रीम11 टीम में ट्रेंट बोल्ट औऱ युजवेंद्र चहल को शामिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ट्रेंट बोल्ट हमेशा भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बने रहते हैं। वह टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए 7 मैचों में 13 स्कैलप के साथ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

विकेटकीपर

विकेट कीपर के लिए भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का चुनाव बेहतर हो सकता है। पंत ने अपने टी20 करियर में 22.69 की औसत से 590 रन बनाए हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बेस्ट टीम (IND vs NZ Best Dream11 Team)

  • विकेट कीपर (WK): ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज (Batsman): रोहित शर्मा, केएल राहुल, मार्टिन गप्टिल, सूर्यकुमार यादव
  • ऑलराउंडर (All Rounder): डेरिल मिशेल, वेंकटेश अय्यर
  • गेंदबाज (Bowler): टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
  • कप्तान: केएल राहुल
  • उपकप्तान: ऋषभ पंत

भारत बनाम न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन (Ind vs NZ Playing-XI)

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Probable Playing-11 Today)

  1. रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma)
  2. केएल राहुल (KL Rahul)
  3. ईशान किशन (Ishan Kishan)
  4. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  5. श्रेयस अय्यर/वेंकटेश अय्यर (Shreyas Iyer/Venkatesh Iyer)
  6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  7. दीपक चाहर (Deepak Chahar)
  8. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  9. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  10. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
  11. हर्षल पटेल/आवेश खान (Harshal Patel/Avesh Khan)

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11 (New Zealand Probable Playing-11 Today)

  1. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill)
  2. डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell)
  3. टिम सेफ़र्ट (Tim Seifert)
  4. ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) (Glenn Phillips)
  5. जेम्स नीशम (James Neesham)
  6. मार्क चैपमैन (Mark Chapman)
  7. मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner)
  8. टिम साउथी (कप्तान) (Tim Southee)
  9. लॉकी फर्ग्यूसन / एडम मिल्ने (Lockie Ferguson/Adam Milne)
  10. ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)
  11. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story