×

सूर्यकुमार का बड़ा धमाका, भारत ने दूसरे टी-20 में कीवी टीम को 65 रनों से दी पटखनी

IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला। भारत ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 20 Nov 2022 6:13 AM GMT (Updated on: 20 Nov 2022 10:34 AM GMT)

IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला। भारत ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसमें सूर्या के नाबाद 111 रन शामिल रहे। उन्होंने एक साल के अंदर टी-20 में दूसरा शतक जमाया है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत ही बेहद ख़राब रही। पहले ही ओवर में धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन का विकेट गिर गया। उसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 126 रनों पर ढेर कर दिया। इसके साथ टीम इंडिया ने यह मुकाबला 65 रनों से अपने नाम कर लिया।

सूर्यकुमार का तूफानी शतक:

इस मैच टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार रहे। उन्होंने पहली ही गेंद से कीवी गेंदबाज़ों की धुनाई शुरू कर दी। उन्होंने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगली 17 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर दिया। उन्होंने अपनी इस 111 रनों की नाबाद पारी में 11 चौके और सात छक्के जड़े। इस साल उनके नाम टी-20 में यह दूसरा शतक हो गया है। इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा ने किया है। सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सरजमीं पर शतक जड़ा था।

केन विलियम्सन की संघर्ष भरी पारी:

कीवी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। लेकिन एक मात्र कीवी कप्तान टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का सामना करते हुए दिखाई दिए। एक तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो दूसरी तरफ केन विलियम्सन डटकर सामना करते रहे। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रखी। उन्होंने 62 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली। आखिरकार मोहम्मद सिराज ने उनको अपना शिकार बना लिया।

टिम साउदी की टी-20 में दूसरी हैट्रिक:

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस समय टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार जाता दिखाई दे रहा था, लेकिन अंतिम ओवर में टिम साउदी की शानदार हैट्रिक देखने को मिली। उन्होंने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक ली है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। अंतिम ओवर में टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के कारण भारत 200 रनों के पार अपने स्कोर को नहीं पहुंचा पाया।

आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

Live Updates

  • 20 Nov 2022 7:09 AM GMT

    IND vs NZ 2nd T20 Live: टीम इंडिया ने नहीं गलतियों से सबक!, पावरप्ले में फिर धीमी बल्लेबाज़ी

    विश्वकप में टीम इंडिया के कारण के कारणों पर नज़र डाली जाए तो पावरप्ले में धीमी बल्लेबाज़ी मुख्य वजह मानी जा रही है। माना जा रहा था कि टीम इंडिया अब आगे अपनी इस गलती में सुधार करेगी। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में एक बार भारतीय बल्लेबाज़ों ने मात्र 7 की रन गति से बल्लेबाज़ी की। पावरप्ले में भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। पंत ने 13 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए। 

  • 20 Nov 2022 7:01 AM GMT

    IND vs NZ 2nd T20 Live: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, ऋषभ पंत 6 रन बनाकर आउट

    टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरूआती पांच ओवर में अच्छी बल्लेबाज़ी की। लेकिन पावरप्ले के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत का विकेट गिर गया। पंत को आज ईशान किशन के साथ ओपनिंग का जिम्मा मिला। लेकिन वो बिल्कुल लय में नज़र नहीं आ रहे थे, उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 6 रन बनाए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पंत फर्ग्युसन की गेंद पर कैच आउट हो गए।  

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story