TRENDING TAGS :
IND vs NZ T20: बारिश के कारण टाई हुआ तीसरा टी-20, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज
IND vs NZ T20: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टी-20 मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया गया था। टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया। लेकिन बारिश की खलल के चलते मैच बीच में रोकना पड़ा है। बारिश के कारण यह मुकाबला यहीं खत्म किया गया, डकवर्थ लुइस नियम के तहत यह मुकाबला टाई हो गया।
IND vs NZ T20: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टी-20 मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया गया था। टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया। लेकिन बारिश की खलल के चलते मैच बीच में रोकना पड़ा है। बारिश के कारण यह मुकाबला यहीं खत्म किया गया, डकवर्थ लुइस नियम के तहत यह मुकाबला टाई हो गया। भारतीय टीम ने इस टाई मैच के साथ यह तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए 160 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने शुरूआती विकेट गंवा दिए। लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान) और लोकी फर्ग्यूसन।
Live Updates
- 22 Nov 2022 1:32 PM IST
IND vs NZ T20 Live: न्यूजीलैंड ने की मैच में वापसी, 10 ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 74/2
शुरूआती झटकों के बाद मेजबान न्यूज़ीलैंड ने मैच में वापसी की। फिन एलन और चेपमैन के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद एक समाय कीवी टीम संकट में दिखाई दे रही थी। लेकिन अब डिवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने दमदार वापसी की। 10 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 74 रन हो गया है। दोनों कीवी बल्लेबाज़ आज अपनी लय में लग रहे हैं।
- 22 Nov 2022 1:11 PM IST
IND vs NZ T20 Live: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, सिराज ने बनाया मार्क चेपमैन को अपना शिकार
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की। टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में कीवी ओपनर फिन एलन को चलता किया। इसके बाद मार्क चेपमैन और डिवॉन कॉन्वेय ने धुआंधार वापसी की। लेकिन पावरप्ले के अंतिम ओवर में दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने चतुराई से गेंदबाज़ी करते हुए मार्क चेपमैन को अपना शिकार बनाया। कीवी टीम का छह ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 46 रन हो गया है।
- 22 Nov 2022 12:55 PM IST
IND vs NZ T20 Live: न्यूजीलैंड को पहला झटका, अर्शदीप सिंह ने फिन एलन को भेजा पवेलियन
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की। टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में कीवी ओपनर फिन एलन को चलता किया। फिन एलन सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दो ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन हो गया है। अभी कीवी टीम की तरफ से क्रीज पर मार्क चेपमैन और डिवॉन कॉन्वेय मौजूद है।