TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड ने लिया भारत से बदला, हराया पहला ODI

हैमिल्टन में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जहां टीम किवी ने टॉस जीता था।

Roshni Khan
Published on: 5 Feb 2020 9:08 AM IST
Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड ने लिया भारत से बदला, हराया पहला ODI
X

मुंबई: हैमिल्टन में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जहां टीम किवी ने टॉस जीता था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर 347 रन पर 4 विकेट गवा दिए थे। तो वहीं न्यूजीलैंड ने 348 रन 6 विकेट पर बना कर जीत अपने नाम की है। रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम से बाहर हैं।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तो पिछले महीने ही न्यूजीलैंड दौरे के टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लगी थी। उनके सलामी जोड़ीदार और टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मंगलवार को तीन मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनावः राहुल और प्रियंका गांधी आज भी उतरेंगे मैदान में, करेंगे रैली

हैमिल्टन में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से मात दी और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के दिए 348 रनों के लक्ष्य को उन्होंने 11 गेंदे रहते ही पा लिया। न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने नाबाद 109, कप्तान टॉम लाथम ने 69 और हेनरी निकोल्स ने 78 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने दो और शमी-शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया

शार्दुल ठाकुर 48वां ओवर लेकर आए जिसकी दूसरी ही गेंद पर मिचेल सेंटनर ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया। अब न्यूजीलैंड को 14 गेंदों में सात रन चाहिए

आखिरी समय में जसप्रीत बुमराह 47वां ओवर करने आए और उसमें केवल तीन रन दिए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 18 गेंदों में 14 रन बनाने हैं

शमी के ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ग्रैंडहोम को रनआउट किया। टेलर ने मिड विकेट पर शॉट खेला कोहली ने वहां भागकर गेंद को उठाया और अय्यर को दिया जिन्होंने स्टंप्स पर हिट किया। दो गेंदों एक रन बनाकर वह वापस लौटे

रॉस टेलर के रहते हुए जीत काफी आसान लग रही है न्यूजीलैंड के लिए

मोहम्मद शमी ने जेम्स नीशम को पवेलियन भेजा लेकिन कोई खास असर नहीं है इसका क्योंकि न्यूजीलैंड अब काफी करीब पहुंच गया है। 14 गेंदों में नौ रन बनाकर उन्होंने जाधव को कैच थमाया और वह वापस लौटे।

44वें ओवर की पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर रॉस टेलर ने अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का 21वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक है

42वें ओवर में आखिरकार कुलदीप को सफलता हासिल हुई। टॉम लाथम 48 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। लाथम ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला लेकिन मोहम्मद शमी ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए

गेंद और रनों के बीच का अंतर अब उल्टा हो गया है। कीवी टीम को जीत के लिए 59 गेंदों में 49 रन चाहिए

40वें ओवर में ही ठाकुर ने चौथी गेंद नो बॉल डाली जिसके बाद अगली ही गेंद पर रॉस टेलर ने छक्का लगाया। अगली दो गेंदों में टेलर ने दो चौके लगाए। ठाकुर ने इस ओवर में 22 रन दिए

शार्दुल ठाकुर 40वां ओवर करने आए और ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम लाथम ने छक्का लगाया। भारत के लिए यहां से अब मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं

भातीय स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन आज अच्छा नहीं रहा है। जहां रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 64 रन दिए हैं वहीं कुलदीप यादव ने आठ ओवर में 76 रन दिए हैं औऱ एक विकेट हासिल किया है

37वां ओवर करने आए जडेजा ने 15 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर लाथम ने चौका लगाया, इसके बाद ओवर की छठी गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर फिर चौका जड़ा। न्यूजीलैंड अब पूरी तरह मैच में आ चुका है औऱ अब किसकी जीत होगी यह तय नहीं है

रॉस टेलर और टॉम लाथम 43 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। भारत को अगर जीत चाहिेए तो इस साझेदारी को जल्दी ही तोड़ना हो

शार्दुल ठाकुर ने 35वां ओवर करने आए इस ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए। न्यूजीलैंड को 90 गेंदों में 126 रन बनाने हैं

कुलदीप यादव के ओवर की ही पांचवीं गेंद सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 14 रन आए जिसके बाद रनरेट 8।62 तक पहुंच गया है

कुलदीप यादव 34वां ओवर करने आए और ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लाथम ने छक्का लगाया और न्यूजीलैंड के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया

कुलदीप यादव ने ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। न्यूजीलैंड की टीम अब रनरेट पर ध्यान दे रही हैं ताकी तेजी से रन जोड़े जाएं

न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 8।82 के रनरेट से रन बनाने की जरूरत है जबकि वह फिलहाल केवल 5।77 के रनरेट से रन बना रही है। लाथम और टेलर कोशिश में हैं कि बड़ी साझेदारी करें लेकिन उन्हें रनों की गति भी बढ़ानी होगी

भारतीय कप्तान विराट कोहली का कमाल, शानदार तरीके से रॉस टेलर को किया रन आउट। बुमराह की गेंद पर टेलर ने फ्लिक करने की कोशिश की और रन लेने भागे लेकिन तभी कवर पर खड़े कोहली ने आगे आकर गेंद स्टंप्स पर दे मारी। निकोल्स 82 गेंदों पर 78 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के लिए काफी अहम विकेट था

मोहम्मद शमी 26वां करने आए जिसकी आखिरी गेंद पर चौका लगाकर निकोल्स ने न्यूजीलैंड के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।

कुलदीप यादव ने महंगे ओवर के बाद अपने अगले ही ओवर में विकेट हासिल किया। टॉम ब्लंडेल को के एल राहुल ने स्टंप किया और डेब्यू कर रहे टॉम को वापस भेजा। 10 गेंदों में नौ रन बनाकर वह वापस लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका लगाया।

कुलदीप का पहला ओवर ही काफी महंगा रहा, इस ओवर में उन्होंने 13 रन दिए। ओवर में हेनरी निकोल्स ने चौका लगाया।

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने चौका लगाया और इसके साथ ही 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके लगाए।

मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स की 85 रनों की साझेदारी हैमिल्टन में न्यूजीलैंड की ओर से पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है

16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने भारत को लंबे इंतजार के बाद सफलता दिलाई। ओवर की चौथी गेंद पर ठाकुर ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेला और वहां खड़े केदार जाधव ने बिना गलती किए कैच लपका। 41 गेंदों में 32 रन बनाकर गप्टिल पवेलियन लौटे।

15वां ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा और ओवर में 12 रन दिए। ओवर की शुरुआत गप्टिल ने चौके के साथ की वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर निकोल्स ने एक और चौका लगाया।

न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है। उन्होंने अच्छी शुरुआत दी है। भारत को अगर वापसी करनी है तो उन्हें यहां विकेट निकालने होंगे ताकी कीवी टीम पर दबाव डाल सके

10वां ओवर की पांचवीं गेंद पर निकोल्स ने चौका लगाया। इस ओवर में शार्दुल ठाकुर ने नौ रन दिए

मोहम्मद शमी का महंगा ओवर। सातवां ओवर करने आए शमी की तीसरी और चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने लगातार दो चौके लगाए। इस ओवर में 10 रन आए

शार्दुल ठाकुर अपना पहला ओवर लेकर आए और इस ओवर में उन्होंने छह रन दिए। ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं लगा लेकिन तीसरी गेंद वाइड रही

पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए हैं। हेनरी निकोल्स और गप्टिल पर दबाव है कि वह बड़े स्कोर से पहले न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दे।

चौथे ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने स्कावियर लेग पर चौका लगाया। शमी के इस ओवर दो वाइड समेत 11 रन आए

चौथे ओर की तीसरी गेंद पर शमी ने जोरदार अपील की और अंपायर ने हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। हालांकि निकोल्स ने रिव्यू लेने का फैसला किया। थर्ड अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में नहीं गया और निकोल्स नॉट आउट रहे

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत हो गई है हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल आए हैं वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 बनाए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जो कि उनके करियर का पहला शतक है। वहीं कप्तान विराट कोहली (51) और के एल राहुल (88) ने अर्धशतकीय पारी खेली। अंत के समय में बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने भी 15 गेंदों में 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने दो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 बनाए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जो कि उनके करियर का पहला शतक है। वहीं कप्तान विराट कोहली (51) और के एल राहुल (88) ने अर्धशतकीय पारी खेली। अंत के समय में बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने भी 15 गेंदों में 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने दो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

आखिरी ओवर में हामिश बेनेट ने तीन वाइड गेंदे फेंकी लेकिन इसके बावजूद केवल सात रन आए। तमाम कोशिशों के बावजूद राहुल और जाधव कोई बड़ा शॉट नहीं खेल सके। भारत ने इसके साथ ही 50 ओवर में 347 रन बनाए

जेम्स नीशम के ओवर की शुरुआत केदार जाधव ने चौके के साथ की। वहीं इस ओवर का अंत नीशम ने छक्का लगाकर किया। आखिरी ओवर में राहुल की नजर शतक पर होगी

के एल राहुल ने साउदी के ओवर का अंत डीप बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाकर किया। इस ओवर में उन्होंने 20 रन दिए। साउदी ने अपने आखिरी चार ओवर में 56 रन दिए हैं।

48वें ओवर में केदार जाधव ने आक्रमक बल्लेबाजी की। जाधव ने साउदी की दूसरी गेंद पर पहले चौका जड़ा। इसके बाद उन्होंने मिड विकेट पर छक्का जड़ा। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया।

टिम साउदी ने आखिरकार अय्यर और के एल राहुल की 136 रनों की साझेदारी तोड़ी। अय्यर ने स्वीप करने की कोशिश की और इस बार गेंद मिचेल सेंटनर के हाथों में गई जिन्होंने कैच लपका। अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था।

अय्यर के करियर का पहला शतक, वह इससे पहले आईपीएल में भी शतक नहीं जड़ पाए थे

44वां ओवर की आखिरी गेंद पर के एल राहुल ने छक्का लगाया। इस ओवर में आठ रन आए। कीवी गेंदबाज राहुल और अय्यर की साझेदारी को तोड़ने की कोशिश करनी होगी। 93 गेंदों में दोनों के बीच 131 रनों की साझेदारी हो चुकी है

मिचेल सेंटनर के ओवर की पांचवी गेंद पर सिंगल रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यह अय्यर के करियर का पहला शतक है। 101 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए।

केएल राहुल ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने अगली गेंद पर केवल एक रन लिया ताकी अय्यर शकर पूरा कर सके

41वें ओवर की तीसरी गेंद पर कॉलिन ग्रैंडहोम के पास अच्छा मौका था कि वह श्रेयस अय्यर को आउट करें लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप किया और 83 के स्कोर पर अय्यर को बड़ा जीवन दान मिला

श्रेयस अय्यर को अपनी बाएं हाथ में कुछ परेशानी है इसके बावजूद उन्होंने 40वें ओवर में तीन चौके लगाए।

मिचेल सेंटनर ने 37वां ओवर किया जिसमें 13 रन आए लेकिन कोई बड़ा शॉट नहीं खेला गया। राहुल ने 38वें ओवर में इसकी कमी पूरी की और टिम साउदी के ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए।

अय्यर और केएल राहुल ने तेजी से रन जोड़ते हुए 47 गेंदों में 54 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। राहुल काफी आक्रमक खेलते हुए 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं

हामिश बेनेट 36वां ओवर लेकर आए जिसकी चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाया। अय्यर ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला और छह रन। इस ओवर में बेनेट ने आठ रन दिए

35वें ओवर में केएल राहुल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की शुरुआत की। राहुल ने ईश सोढ़ी के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। यह ओवर कीवी टीम के लिए महंगा रहा जिसमें 14 रन आए

ईश सोढ़ी अपना पहला ओवर लेकर आए और आते ही कप्तान विराट कोहली को बोल्ड किया। कोहली ने इसके पिछले ओवर में ही अर्धशतक पूरा किया जिसमें वह केवल एक रन और जोड़ पाए। 63 गेंदों में 51 रन बनाकर वह वापस लौटे। उन्होंने अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की।

विराट कोहली ने सेंटनर ने ओवर की शुरुआत चौके के साथ की। कोहली ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर स्वीप करते हुए चौका लगाया। भारत ने इस ओवर में सात रन बनाए

जेम्स नीशम 20वां ओवर लेकर आए जिसकी दूसरी ही गेंद पर अय्यर ने चौका लगाया। उनके इस चौके के साथ ही ही कोहली और अय्यर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। भारत को यहां एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर अब जिम्मेदारी है कि वह ओपनिंग जोड़ी के जल्दी आउट होने के बाद अब पारी को संभाले। नौवें ओवर में मयंक का विकेट खोने के बाद 10वें ओवर में केवल एक रन आया।

पृथ्वी शॉ के बाद अगले ही ओवर में मयंक अग्रवाल भी पवेलियन लौट गए। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक ने शॉट खेला और टॉम ब्लंडेल ने शानदार कैच के साथ उनकी पारी का अंत किया। वह 31 गेंदों में 32 रन बनाकर वापस लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके लगाए

न्यूजीलैंड को पहली सफलता हासिल हुई और पृथ्वी शॉ 20 रन बनाकर वापस लौटे। कॉलिन डी ग्रैंडहोम अपना पहला ओवर लेकर आए और ओवर की आखिरी गेंद पर शॉ को आउट किया। शॉ थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश कर रहे थे और गेंद बाहरी किनारे पर लगकर विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों में चली गई। 21 गेंदों में 20 रन बनाकर वह वापस लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए

हामिश बेनेट के ओवर की शुरुआत मयंक अग्रवाल ने चौके के सात की। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर शॉ ने पुल किया और डीप स्कावयर लेग पर चौका लगाया। छह ओवर बाद दोनों के बीच 36 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी हो चुकी है

India vs New Zealand: भारत की पहले बल्लेबाजी, इन 11 खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

एक गेंद पहले ही आउट होने से बचे मयंक अग्रवाल ने शानदार कवर ड्राइव के साथ चौका लगाया। भारत ने इस ओवर में पांच रन बनाए

पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर टिम साउदी ने मयंक अग्रवाल के एलबीडब्ल्यू होने की जोरदार अपील की। अंपायर के मना करते ही साउदी ने सीधा रिव्यू लिया। हालांकि मयंक अग्रवाल भाग्यशाली रहे कि उनका बल्ला गेंद से नहीं लगा और वह सुरक्षित रहे।

पृथ्वी शॉ ने कुछ समय लगाया पिच को समझने और सेट होने में। हामिश बेनेट चौथा ओवर करने आए और ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शॉ ने लगातार दो चौके लगाए। वह धीरे-धीरे खुलकर खेलना शुरू कर रहे हैं

पृथ्वी शॉ: जिस न्यूजीलैंड की धरती पर जिताया था वर्ल्ड कप, अब वहीं किया वनडे डेब्यू

दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शॉ ने कर्वस की ओर शॉट खेला और दो रन बनाए, इन दो रन के साथ ही उन्होंने अपना वनडे करियर में खाता खोला। भारत ने हामिश बेनेट के इस ओवर में छह रन बनाए

पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए ये तीसरी एकदिवसीय श्रृंखला है। टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज और घरेलू श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को मात दी है। न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पहली बार एकदिवसीय मुकाबले में उतरेगी। पिछली बार एकदिवसीय प्रारूप में इन दोनों टीमों का जब सामना हुआ था तब न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

ये भी पढ़ें:IND vs NZ Live: भारत की पहले बल्लेबाजी, पृथ्वी शॉ और मयंक का डेब्यू

भारत:

विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी

न्यूजीलैंड:

टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story