×

IND vs NZ Mumbai Test Match: क्या आपने विराट कोहली का "माइ नेम इज़ लखन..." वाला डांस देखा?, देखें ये मजेदार वीडियो

IND vs NZ Mumbai Test Match: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट तीसरे दिन विराट कोहली वानखेड़े स्टेडियम में खूब मस्ती करते हुए नजर आए। देखें ये वीडियोज

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 6 Dec 2021 6:50 AM GMT
Virat Kohli
X

विराट कोहली का वायरल वीडियो (फोटो- ट्विटर)

IND vs NZ Mumbai Test Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट (IND vs NZ 2nd Test) मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन (India vs New Zealand 2nd Test Day 3) भारतीय टीम मुंबई स्टेडियम में खूब मस्ती करती हुई नजर आई। एक तरफ जहां भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली फिल्डिंग के दौरान इशारे में मजाक करते हुए नजर आए तो वहीं भारतीय टीम स्पाइडर कैम के साथ मस्ती करती हुई नजर आई। आइए आपको दिखाते है टेस्ट मैच के तीसरे दिन की कुछ मस्तीखोर वीडियोज...

टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम काफी मस्ती करती हुई नजर आई। रविवार को टी ब्रेक के दौरान भारतीय टीम के साथ कप्तान विराट कोहली स्पाइडर कैम पर अजीबोगरीब इशारे करते दिखे। जो किसी भी कोहली फैन के संडे को खास बनाने के लिए काफी है। इस दौरान उन्हें स्पाइडर कैम से बात करते देखा गया। विराट कोहली का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ के गाने पर कोहली डांस करते हुए मजर आ रहे है। दरअसल फिल्डिंग के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस फिल्म 'राम लखन' का एक गाना गा रहे थे। वो गाना था, "माई नेम इज़ लखन..."। देखिए ये विराट कोहली का ये वीडियो

इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो फैंस को काफी पंसद आया रहा है। इस वीडियो में कोहली कहते हुए नजर आ रहे है कि , "क्या करते हैं यार ये लोग यार, मैं उधर आ जाता हूं तुम इधर आ जाओ"।

ये वीडियो उस दौरान की है जब अक्षर पटेल गेंदबाजी की। 16 वें ओवर के तीसरी गेंद पर जब बॉल रॉस टेलर और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के पास गुजरी तो अंपायर को लगा कि गेंद बल्लेबाज के बैट से लगकर बाउंड्री की तरफ चली गई। इस चौके बाद कोहली का ने कहा कि मैं उधर आ जाता हूं तुम इधर आ जाओ।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story