×

IND vs NZ T20 Match: पहले ही T20 में बारिश बन सकती है विलेन, जानें वेलिंगटन स्टेडियम पिच रिपोर्ट

IND vs NZ T20 Weather Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में खेला जाएगा।

Anupma Raj
Published on: 16 Nov 2022 6:18 PM IST
NZ vs Ind T20 series
X

Ind vs NZ T20 (Image: Social Media)

IND vs NZ T20 Weather Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20) के बीच जल्द ही टी20 सीरीज शुरू होने जा रहा है। बता दें टी20 सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में खेला जाएगा। वहीं मुकाबले में दोनों टीमें जीतकर सीरीज की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि यहां बारिश की भी होने की संभावना है।

दरअसल टी20 सीरीज का पहला मैच दोनों ही टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जो टीम इसे जीतेगी उस पर अगले मैच में मानसिक रूप से प्रेशर कम होगा। वहीं भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 12 बजे शुरू होगा और न्यूजीलैंड के टाइम अनुसार मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा और 7 बजे टॉस होगा। वहीं भारतीय समय अनुसार टॉस सुबह साढ़े 11 बजे होगा। ऐसे में एक नजर डालते हैं मौसम रिपोर्ट और पिच रिपोर्ट।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। मौसम के मिजाज की बात कारें तो इस दिन यहां का मौसम खराब रहने वाला है। दरअसल मौसम विभाग द्वारा यह जानकारी सामने आई है कि शाम को 7 बजे के करीब (टॉस के समय) बारिश की संभावना 90 प्रतिशत है।

Ind vs NZ T20 series

यहां नमी 87 प्रतिशत रहेगी और 14 kmph की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं इस दिन वेलिंग्टन में दोपहर 2 बजे से ही बारिश होने की उम्मीद है। इससे एक दिन पहले भी कल यानी गुरुवार को भी बारिश हो सकती है। बारिश की संभावना के बीच पिच का बर्ताव में बदलाव देखने को मिल सकता है।

पिच रिपोर्ट

वेलिंगटन स्टेडियम के इस मैदान पर रन बनाना आसान नहीं होने वाला है। यहां अब तक कुल 19 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें 10 पहले गेंदबाजी करने वाली और 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस पिच पर पहली इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर 154 स्कोर रहा है और वहीं दूसरी इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर सिर्फ 130 रन है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला यहां सही साबित हो सकता है।

IND vs NZ 1st T20 Live पहला टी20 लाइव प्रसारण

बता दें भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा, मैच प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा। दरअसल कोई दूसरा प्राइवेट टीवी चैनल इस सीरीज का ब्रॉडकास्ट नहीं कर रहा है। हालांकि डीडी स्पोर्ट्स टीवी पर मैचों का लाइव प्रसारण कर सकती है।

India vs New Zealand 1st T20 Squad: टी20 स्क्वॉड (Team Squad)

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), टिम साउदी, डेरिल मिशेल,ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story