×

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, बताया अपनी सफलता का राज़

India vs new Zealand T20 Series: टीम इंडिया ने इस साल लगातार दूसरी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है। भारत ने अपनी सरजमीं पर पहले श्रीलंका को उसके बाद न्यूज़ीलैंड को टी-20 सीरीज में हरा दिया। इस दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ी टी-20 में आराम के चलते शामिल नहीं हुए।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 2 Feb 2023 7:12 AM GMT
India vs new Zealand T20 Series
X

India vs new Zealand T20 Series

India vs New Zealand T20 Series: टीम इंडिया ने इस साल लगातार दूसरी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है। भारत ने अपनी सरजमीं पर पहले श्रीलंका को उसके बाद न्यूज़ीलैंड को टी-20 सीरीज में हरा दिया। इस दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ी टी-20 में आराम के चलते शामिल नहीं हुए। ऐसे में टीम की कमान युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने संभाली। उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हरा दिया। यह टी-20 में रनों के लिहाज से किसी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस बड़ी जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिल को छू लेने वाली बात कहीं....

चुनौतियां को स्वीकार करते हैं: हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ''इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन असाधारण रहा। इसके आगे उन्होंने कहा कि ''सच्चाई हैं कि मैं हमेशा से ही इस तरह खेलता हूं। मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि किस चीज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ''चाहे परिस्थिति कैसी भी क्यों ना हो, हम चुनौतियों को स्वीकार कर जीत के लिए खेलते हैं। मेरा सीधा सरल नियम है- यदि मैं नीचे जाता हूं, तो यह मेरी ही शर्तों पर जाऊंगा।''

अवॉर्ड जीतने से कोई फर्क नहीं पड़ता: पंड्या

बता दें इस सीरीज के तीनों मैचों में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से काफी शानदार रहा हैं। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। हार्दिक पंड्या ने कहा कि 'मुझे प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने से कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर यहां ऐसे कई खिलाड़ी थे, जिनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि ''यह प्लेयर ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी सभी सपोर्ट स्टाफ को समर्पित करता हूं। मैं उन सभी के लिए बेहद खुश हूं।'

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

बता दें न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच अहमदाबाद में यह निर्णायक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए। जिसमें ओपनर शुभमन गिल ने 126 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 16 रन देकर 4 सफलता हासिल की। टी-20 में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत हो गई।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story