×

IND vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला, जानें कौन जीतेगा आज का मैच?

IND vs NZ T20: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज का मैच कौन जीतेगा, विराट कोहली की ब्लू मेंस टीम या न्यूजीलैंड? आइए जानते है इसके बारे में

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 31 Oct 2021 1:23 PM IST
IND vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला, जानें कौन जीतेगा आज का मैच?
X

IND vs NZ T20: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से हारने के बाद आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) एक-दूसरे से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीम अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार होगा।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया (India Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) से अपना पहला मैच गंवा दिया। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड (New Zealand) भी पाकिस्तान के साथ अपना पिछला मुकाबला हार गया। पाकिस्तान से करारी मिलने के बाद इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीम जोरशोर से मेहनत कर है।

आज का मैच कौन जीतेगा (Aaj ka match kaun jitega)?

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 16 मैचों की पारी खेली जा चुकी है। इन 16 मैचों में से 8 मैच भारत और 8 मैच न्यूजीलैंड ने जीता है। दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी। वहीं आज के मैच को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज का मैच के पक्ष में हो सकता है। इस भारत की जीत की संभावना 68 फीसदी और न्यूजीलैंड की 32 फीसदी बनी हुई है।

IND vs NZ T20 (Photo- Social Media)

आज के मैच को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (30 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि, "पांड्या खेलने के लिए फिट हैं लेकिन गेंदबाजी नहीं करेंगे"। उनके इस बयान से ऐसा लगता है कि आज के मैच में हार्दिक पांड्या हिस्सा ले सकते है।

विराट कोहली के इस स्टेटमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Bret Lee) का बयान भी सामने आया है। ब्रेट ली का मानना है कि भारत को अगले मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका देना चाहिए। उनका कहना है कि अश्विन के पास अनुभव ज्यादा है। उनके इस अनुभव का इस्तेमाल भारतीय टीम को करना चाहिए।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND Probable Playing-11)

  1. केएल राहुल (KL Rahul)
  2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  3. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  4. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  6. हार्दिक पांड्या / ईशान किशन (Hardik Pandya/Ishan Kishan)
  7. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
  8. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  9. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
  10. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
  11. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story