×

IND vs NZ T20Is: टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ी करेंगे आराम, KL Rahul संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान

IND vs NZ T20Is: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी जा सकती हैं।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 2 Nov 2021 1:37 PM IST (Updated on: 2 Nov 2021 2:41 PM IST)
इंग्लैंड में बोले केएल राहुल, ‘इस कप्तान के लिए खा सकता हूं बंदूक की गोली’
X
केएल राहुल, फाइल फोटो, सोशल मीडिया

IND vs NZ T20Is: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन का फी निराशाजनक रहा है। साथ ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स को थकान की शिकायत भी है। इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने निर्णय किया है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सीनियर क्रिकटरों को आराम दिया जाए। वहीं खबर मिली है कि इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (kl rahul captaincy) के हाथों में दी जा सकती है।

बोर्ड ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि, "केएल राहुल को कप्तान की जिम्मेदारी के लिए पहली पसंद है।" वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए नॉन-स्टॉप क्रिकेट के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। राहुल टीम के अहम खिलाड़ी है। यह पक्का है कि केएल राहुल इंडिया टीम के कप्तान (kl rahul captain) होंगे।

बीसीसीआई के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, "सीरीज का लुफ्त उठाने के लिए फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी, लेकिन वे ये फुल कैपिसिटी में नहीं है। इस दौरान बोर्ड भारतीय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके लिए हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे।"

पाकिस्तान (India vs Pakistan T20) और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के खिलाफ लगातार दो हार झेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) वर्तमान में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में समस्याओं का सामना कर रही है।

भारत अपने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। वहीं भारत अपना दूसरा मैच रविवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में भी भारत न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार गया। दोनों मैच हारने के बाद भारत 3 नवंबर को अफगानिस्तान (India vs Afghanistan T20) के खिलाफ मैदान में उतरेगा।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story