×

IND vs NZ Test 2021: गावस्कर अंग्रेजी तो गंभीर, लक्ष्मण व पठान करेंगे हिन्दी में कमेंट्री

IND vs NZ Test 2021: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच टेस्ट मैच की कमेंट्री पैनल की आधिकारिक घोषणा स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से कर दी गयी है। आइए जानते है कौन-कौन करेगा कमेट्री?

Avanish Kumar
Report Avanish KumarPublished By Chitra Singh
Published on: 21 Nov 2021 1:19 PM IST
IND vs NZ Test
X

कमेंटेटर्स (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया) 

IND vs NZ Test 2021: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 नवंबर से शुरू होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच (IND vs NZ Test 2021 Kanpur) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वही टेस्ट मैच की कमेंट्री पैनल (Commentary Panel for IND vs NZ) की भी आधिकारिक घोषणा स्टार स्पोर्ट्स (star sports) की तरफ से कर दी गयी है । स्टार स्पोर्ट की तरफ से ग्रीन पार्क (green park kanpur) में कमेंट्री बॉक्स व लाइव प्रसारण (Live Broadcast) के लिए की जा रही तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अंग्रेजी में 6 तो हिंदी में 8 कमेंटेटरों के हाथ में होगी जिम्मेदारी

स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक सूत्रों की माने तो जारी पैनल में अंग्रेजी कमेंटेटरों (English Commentators) में 6 लोगों के नाम दिये गये हैं, जबकि हिन्दी कमेंट्री (Hindi Commentators) के लिये 8 लोगों को जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा है।अंग्रेजी में कमेट्री करने वालों के 6 नाम (english commentator names) चर्चा में हैं। इसमें गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ दीपदास गुप्ता (Deep Dasgupta), मुरली कार्तिक (Murali Kartik), एल शिवराम कृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan), डोमिनिक कॉर्क (Dominic Cork), साइमन डौल (Simon Doull) आदि के नाम शामिल हैं। ये सभी अंग्रेजी कमेंट्री करेंगे। इसी में कुछ नाम और बढ़ाये जाने की बात स्टार स्पोर्ट्स के अधिकारी कर रहे हैं।

वहीं, हिन्दी में कमेंट्री करने वालों में 8 नाम (Hindi Commentator Names) चर्चा में चल रहे हैं, जिसमें निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra), दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), इरफान पठान (Irfan Pathan), संजय बांगर (Sanjay Bangar), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और जतिन सप्रू (Jatin Sapru) शामिल हैं।

कानपुर स्टेडियम (फोटो- न्यूज ट्रैक)

होटल में रुकने की हो चुकी है व्यवस्था

आधिकारिक सूत्रों की माने तो अंग्रेजी में 6 तो हिंदी के 8 कमेंटेटरों जल्दी कानपुर पहुंच सकते हैं । उनके रुकने का इंतजाम भी कानपुर के लैंडमार्क होटल कराया गया है। अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि फाइनल किए गए नामों में इसी प्रकार परिवर्तन अब नहीं किया जाना है जिसके चलते माना जा रहा है कि होटल बुक करें कमरे के नाम से हैं वही सही स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटरों होंगे।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story