TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs NZ Test: T20I सीरीज के बाद भारत का लक्ष्य ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर, क्या BLACKCAPS को 2-0 से हरा पाएगी टीम इंडिया?

IND vs NZ Test: क्या भारत T20I सीरीज़ की तरह कीवी टीम को 2-0 से हराकर नंबर 1 की रैंकिंग हासिल कर पाएगा या नहीं? आइए देखते है ICC टेस्ट रैंकिंग लिस्ट...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 22 Nov 2021 9:53 AM IST
IND vs NZ Test
X

अजिंक्य रहाणे-केन विलियमसन (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

IND vs NZ Test: T20I सीरीज (T20I series) में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया (team India) अब टेस्ट सीरीज में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस न्यूज़ीलैंड (New Zealand World Test Champions) को हराने पर नजर गड़ाए हुए है। इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। इस सीरीज का पहला मैच (IND vs NZ 1st test 2021) गुरुवार को (25 नवंबर) कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium, Kanpu) में खेला जाएगा। अब देखना होगा कि क्या भारत T20I सीरीज़ की तरह कीवी टीम को 2-0 से हराकर नंबर 1 की रैंकिंग हासिल कर पाएगा या नहीं?

ICC टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking)

वर्तमान में भारत 119 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking India) में दूसरे स्थान पर है, जबकि केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड के 126 अंक के साथ शीर्ष पर है। बता दें कि भले ही भारत 119 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है, लेकिन भारत के पास न्यूजीलैंड से भी अधिक प्वाइंट्स है। मौजूदा समय में भारत के सबसे अधिक 2987 अंक हैं। 25 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में भारत निश्चित रूप से ओपनिंग टेस्ट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने की कोशिश करेगा।

ICC Test Ranking (Photo- @ICC site)

आज कानपुर पहुंचेगी भारतीय टीम

कप्तान अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल और दूसरे अन्य खिलाड़ी पिछले 7 दिनों से मुंबई के बीकेसी में टेस्ट मैच की प्रैक्टिस कर रहे है। खबर है कि सोमवार (22 नवंबर) को पूरी भारतीय टीम कानपुर में जुटेगी।

मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane captain test) पहले टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में भारत का नेतृत्व करेंगे, जबकि विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट (ind vs nz 2nd test mumbai) में कप्तानी करेंगे। बता दें कि इस टेस्ट मैच सीरीज में हिट-मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test Series) में ब्रेक लिया है।

वहीं इस सीरीज में कीवी टीम (Kiwi team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) वापसी करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज से ब्रेक लिया था।

कब होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच (India vs New Zealand test match kab hoga) ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला टेस्ट मैच 25 नवंबर 2021 से शुरू होगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड किस समय शुरू होगा (India vs New Zealand date and time)?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच 25 से लेकर 29 नवंबर तक होगा। यह मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

भारत की टेस्ट टीम (India Test Squad vs NZ)

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story