TRENDING TAGS :
IND vs NZ World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज हाई वोल्टेज मुकाबला, दोनों टीमों में टॉप पर रहने की होड़
दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में लाजवाब खेल दिखाते हुए एकतरफा अंदाज में सभी मैच जीते हैं। यही कारण है कि दो ताकतवर टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।
IND vs NZ World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद आज एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला में आज दोपहर दो बजे से होने वाले मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला काफी कांटे वाला माना जा रहा है क्योंकि दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। दोनों टीमों ने अभी तक चार-चार मैच जीते हैं और आज दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की होड़ दिखेगी। आज जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल का दावा मजबूत हो जाएगा।
दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में लाजवाब खेल दिखाते हुए एकतरफा अंदाज में सभी मैच जीते हैं। यही कारण है कि दो ताकतवर टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। पिछले 20 वर्षों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम को किसी भी आईसीसी इवेंट में नहीं हरा सकी है। इसलिए आज के मैच को रोहित ब्रिगेड की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है। हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण आज का मैच नहीं खेल पाएंगे और इसलिए न्यूजीलैंड की ताकतवर टीम के सामने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं।
दोनों टीमें अभी तक अजेय,चारों मैच जीते
मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के खिलाफ आसान जीत दर्ज की है। इनमें से कोई भी टीम भारत को मजबूत चुनौती देने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने भी अभी तक खेले गए अपने चारों मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों पर आसान जीत दर्ज की है। दोनों टीमों ने अभी तक एक समान आठ-आठ अंक अर्जित किए हैं मगर बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई है।
ऐसे में आज मौजूदा विश्व कप की दो ताकतवर टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों में से आज जीतने वाली टीम अपनी पांचवीं जीत दर्ज करेगी और उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। इस कारण माना जा रहा है कि दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।
वर्ल्ड कप में भारी रहा है न्यूजीलैंड का पलड़ा
वैसे दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। पिछले 20 सालों यानी 2003 के बाद से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीत नहीं पाई है। पिछले विश्व कप में भी भारत को न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हरा दिया था। ऐसे में आज टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की बड़ी चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक वर्ल्ड कप के वनडे मैचों में नौ बार भिड़ंत हुई है जिनमें न्यूजीलैंड की टीम पांच और भारत की टीम तीन बार विजयी रही है जबकि एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ है।
वहीं दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमों की 116 बार भिड़ंत हो चुकी है। इनमें टीम इंडिया ने 58 और न्यूजीलैंड की टीम ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। सात मैच बेनतीजा समाप्त हुए हैं जबकि एक मैच टाई रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम जीत हासिल करती है।
क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित
न्यूजीलैंड के बाद अब भारत को इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और श्रीलंका की टीमों के खिलाफ मैच खेलने हैं। नीदरलैंड और श्रीलंका की टीमों के सामने टीम इंडिया को ज्यादा मुश्किलें नहीं होंगी। इंग्लैंड की टीम पिछले वर्ल्ड कप की विजेता रही है मगर मौजूदा विश्व कप में वह अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी है।
शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को 229 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया आज जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो टीम के सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व अपराजेय रहने की पूरी संभावना है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल नहीं मानी जा रही है।
हार्दिक के चोटिल होने से टीम इंडिया को झटका
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के कारण भारत को करारा झटका लगा है। पंड्या आज न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे और ऐसे में टीम इंडिया में संतुलन साधना सबसे बड़ी चुनौती होगा। बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान पंड्या के टखने में चोट लग गई थी। हार्दिक का विकल्प ढूंढना टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल माना जा रहा है। वैसे आज के मैच में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं दिखेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान विलियमसन के अंगूठे में चोट लग गई थी। विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए थे मगर चोटिल होने के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। वैसे विल यंग ने विलियमसन की कमी नहीं खलने दी है।