×

IND vs PAK 2025 Champion Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बड़ी खबर, ये प्लेयर हो सकता है बाहर

IND vs PAK 2025 Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 23 फरवरी को चैंपियन ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Feb 2025 11:12 AM IST (Updated on: 23 Feb 2025 12:24 PM IST)
IND vs PAK 2025 Champion Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बड़ी खबर, ये प्लेयर हो सकता है बाहर
X

IND vs PAK (Credit: Social Media)

Champions Trophy IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 23 फरवरी को चैंपियन ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा। जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को है।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयार हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग XI से जुड़ी अपडेट बाहर आ रही है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कुलदीप यादव प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि ऋषभ पंत भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के बाद कोई बदलाव करने की मूड में नहीं है। रोहित शर्मा उसी टीम के साथ मैदान में उतर सकते हैं। हर्षित राणा और मोहम्मद शमी भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन थोड़ा बहुत जो संशय बना है वो कुलदीप यादव को लेकर है लेकिन उम्मीद तो ये भी जताई जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के कुलदीप यादव भीकुलदीप यादव भी खेलेंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग XI से लेकर कब और कहां देखें IND vs PAK के मैच से जुड़े सभी अपडेट्स:


कब और कहां देखें Champions Trophy 2025 IND vs PAK मैच:

Champions Trophy 2025 ND vs PAK मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच Jio Hotstar और Star Sports पर देख सकते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगा और मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, और हर्षित राणा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story