IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत की हार में ये खिलाड़ी बना सबसे बड़ा विलेन, रोहित हुए नाराज

IND vs PAK Asia Cup: अर्शदीप सिंह की यह लापरवाही टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गई और मैच में भारी दिख रहे भारत को पाकिस्तान ने हराने में कामयाबी हासिल कर ली।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 5 Sep 2022 4:10 AM GMT
IND vs PAK Asia Cup
X

एशिया कप 2022 (photo: social media ) 

IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान में टीम इंडिया से पहले मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। रविवार को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत की हार के कई कारण माने जा रहे हैं, लेकिन मैच का टर्निंग प्वाइंट 18वां ओवर साबित हुआ। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने शार्ट थर्ड मैन पर आसिफ अली का एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया। बाद में आसिफ अली ने 8 गेंदों पर 16 रन बना डाले।

अर्शदीप सिंह की यह लापरवाही टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गई और मैच में भारी दिख रहे भारत को पाकिस्तान ने हराने में कामयाबी हासिल कर ली। इस आसान कैच को छोड़ने पर कप्तान रोहित शर्मा भी अर्शदीप पर आगबबूला हो गए। सोशल मीडिया पर भी अर्शदीप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

अर्शदीप ने छोड़ा आसिफ का आसान कैच

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में कई उतार-चढ़ाव दिखे। एक समय पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी मगर बाद में भारत ने मैच में वापसी कर ली थी। शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ती नजर आ रही थी मगर इस नाजुक मौके पर अर्शदीप सिंह ने बड़ी गलती कर डाली। दरअसल पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने पिच पर आते ही लंबी हिट लगाने की कोशिश की।

शानदार गेंदबाजी कर रहे रवि बिश्नोई की गेंद को आसिफ नहीं समझ सके। पारी के इस 18वें ओवर में आसिफ ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बल्ला घुमाया मगर गेंद बल्ले के बीच में न लगकर किनारे पर लगी। गेंद शार्ट थर्ड मैन पर खड़े अर्शदीप सिंह के पास पहुंची मगर अर्शदीप ने बेहद आसान दिख रहे इस कैच को टपका दिया।

आसिफ ने उठाया जीवनदान का फायदा

महत्वपूर्ण बात यह है कि उस समय आसिफ अली अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की जीत का रास्ता खोल दिया। उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए और दो चौके और एक छक्का जड़ा। पारी के 19 ओवर में भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए और आसिफ ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की।

पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 26 रन बनाने थे मगर भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन लुटा दिए। हालांकि अर्शदीप सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की मगर पाकिस्तान को सिर्फ 7 रन बनाने थे जो उसने आसानी से बना लिए।

सोशल मीडिया पर अर्शदीप की जमकर ट्रोलिंग

आसिफ अली का आसान कैच ड्रॉप करने के बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। टीम इंडिया के फैंस अर्शदीप की इस लापरवाही पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। टीम इंडिया के कई फैंस का मानना है कि अर्शदीप ने सिर्फ कैच ही नहीं मैच भी गंवा दिया।

कई लोगों का मानना है कि अर्शदीप का कैच छोड़ना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और आसिफ अली ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की जीत प्रशस्त कर दी। एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारी से गलती से कितना बड़ा तमाशा हो गया, इसका अंदाजा तुम्हें नहीं है।

अर्शदीप और पंत से नाराज दिखे रोहित

मैच के नाजुक मौके पर अर्शदीप के आसान कैच छोड़ने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाराज नजर आए। अर्शदीप के कैच छोड़ने पर रोहित शर्मा गुस्से से लाल दिखे और इससे जुड़ा हुआ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत के लापरवाही भरे शॉट को लेकर भी नाराज दिखे। पंत के आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित काफी देर तक पंत से बात करते हुए दिखे।

एशिया कप के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम 8 साल बाद भारत को हराने में कामयाब हुई है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2014 में टीम इंडिया को एक विकेट से हराया था।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story