×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs PAK ASIA CUP 2022: आखिरी दो ओवर में हार्दिक ने पाकिस्तान से छीना मैच, गेंदबाजी में भी किया कमाल का प्रदर्शन

IND vs PAK ASIA CUP 2022: हार्दिक ने मैच के नाजुक मौके पर 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली और 2 गेंद शेष रहते हुए भारतीय टीम को इस महाजंग में विजेता बना दिया।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 29 Aug 2022 7:52 AM IST
Hardik Pandya
X

हार्दिक पांड्या (photo: social media )

IND vs PAK ASIA CUP 2022: एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर विश्वकप में मिली हार का बदला चुका लिया। 10 माह पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत को हराने में कामयाब रहा था मगर आज भारत ने शानदार अंदाज में पाकिस्तान से हिसाब बराबर कर लिया।

टीम इंडिया की इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हीरो बनकर उभरे। पहले उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और उसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिला दी। हार्दिक ने मैच के नाजुक मौके पर 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली और 2 गेंद शेष रहते हुए भारतीय टीम को इस महाजंग में विजेता बना दिया।

19वें ओवर में हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी

हार्दिक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा। इस बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 195 का रहा। टीम इंडिया के लिए यह जीत आसान नहीं थी क्योंकि आखिरी दो ओवर तक मैच पूरी तरह फंसा हुआ था। आखिरी ओवर में भारत को जीत हासिल करने के लिए 21 रनों की जरूरत थी और टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या दोनों क्रीज पर थे। हार्दिक पंड्या ने इस ओवर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन चौके जड़ डाले।

पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने फेंका मगर इस ओवर में उन्होंने 14 रन दे डाले। इस ओवर में हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही भारत की जीत पक्की हो गई क्योंकि आखिरी ओवर में भारत को सिर्फ 7 रन ही बनाने थे। पारी के 19 ओवर में जडेजा ने सिर्फ 1 रन ही बनाया है जबकि हार्दिक ने 13 रन जड़ डाले।

19वां ओवर

18.1 ओवर- हार्दिक ने एक रन बनाया

18.2 ओवर- जडेजा ने 1 रन बनाया

18.3ओवर- हार्दिक पंड्या ने चौका जड़ा

18.4 ओवर- हार्दिक ने फिर चौका जड़ा

18.5 ओवर- हार्दिक कोई रन नहीं बना सके

18.6 ओवर- हार्दिक ने फिर चौका जड़ा

आखिरी ओवर में छक्के से दिलाई जीत

भारत को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 7 रन बनाने थे मगर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर ही बोल्ड आउट हो गए। जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट करीब 121 का रहा।

आखरी ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने 1 रन लेकर फिर हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक कोई रन नहीं बना सके मगर चौथी गेंद पर उन्होंने कमाल का शॉट लगाया। नवाज की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर हार्दिक ने भारत को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। हार्दिक ने ऐसे समय में छक्का जड़ा जब भारतीय टीम दबाव में आ गई थी मगर हार्दिक में 2 गेंद शेष रहते हुए ही भारतीय टीम को जीत दिला दी।

भारत के शीर्ष बल्लेबाज रहे नाकाम

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में पूरी तरह फेल साबित हुआ। उपकप्तान केएल राहुल पहली बॉल पर ही बोल्ड आउट हो गए जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी आज अपने अंदाज में नहीं दिखे। रोहित मात्र 10 रनों की पारी ही खेल सके। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आते ही जीवनदान मिला और उसके बाद उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। कोहली ने 35 रनों की पारी खेली मगर 53 रनों पर शीर्ष के तीन बल्लेबाजों के आउट हो जाने पर टीम इंडिया दबाव में आ गई थी।

शीर्ष के तीन बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया को सूर्य कुमार यादव से काफी उम्मीदें थी मगर सूर्य कुमार भी 18 रनों पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

बड़ा स्कोर नहीं बना सका पाकिस्तान

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। कप्तान बाबर आजम के सिर्फ 10 रनों पर आउट हो जाने के बाद टीम दबाव में आती दिखी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी काफी धीमी रही। पाकिस्तान के गेंदबाज शहनवाज दहानी ने अंत में छह गेंदों पर 16 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान के स्कोर को 147 तक पहुंचाने में मदद की। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हुई।

भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने में भारतीय गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी भुवनेश्वर ने ही आउट किया। हार्दिक पंड्या ने भी शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर पाकिस्तान के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। अर्शदीप सिंह 33 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि आवेश खान ने 2 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।

भारत की इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के दुनियाभर में फैले करोड़ों फैंस खुशी से झूम उठे। टीम इंडिया के फैंस ने देर रात तक इस मैच पर नजरें गड़ा रखी थीं और जब हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स जड़ा तो पूरा देश खुशी से झूम उठा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story